Village Business Ideas in Hindi: मात्र 31.4 प्रतिशत लोग ऐसे है जो ₹20,000 से ₹50,000 रुपयों के बीच कमा रहे है। आप सोच रहे होंगे की में आपको यह डाटा क्यों बता रहा हूँ। क्यूंकि कमाई के मामले में 75.58 प्रतिशत Self-Employed और 21.6 प्रतिशत सैलरी लेने वाले ऐसे व्यक्ति हैं जो महीने का ₹5,000 रुपयों से भी कम कमा रहे है।
अगर आपने यह सोच कर इस लेख पर क्लिक किया है की आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की घर से 50k प्रति महीना कैसे कमाए। तो आप सही लेख पर आये है आज हम आपको पचास हजार महीना कैसे कमाए इसमें क्या कठिनाई आएगी और आप इस नंबर तक कितने समय में पहुँच सकते है। जाने के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़े।
सही मायने में आप महीने के पचास हजार कैसे कमाएंगे
अगर आपका लक्ष्य है की में महीने का पचास हजार कैसे कमाऊँ तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की इसके लिए आपको दिन का कितना पैसा कामना होगा। जिससे आपका महीने का घर से 50k प्रति महीना कैसे कमाए यह लक्ष्य पूरा हो जाये।
अगर आपको महीने का पचास हजार रुपया कमाना है, तो इसके लिए आपको दिन का करीब 1667 रूपये कमाने होंगे तब जाकर आपका लक्ष्य पूरा होगा। तो आपको अब इस बात के बारे में सोचना है की कैसे आप दिन का इतना पैसा कमा सकते है।
अगर आपको नहीं पता है, की कैसे आप दिन का 1667 रूपये कमा सकते है, तो आज के इस लेख में हम आपको 5 Best Village Business Ideas in Hindi के बारे में जानकारी देंगे। पर उससे पहले हम आपको बताएँगे की कुछ गलतियाँ जो आपको नहीं करनी है अपने बिज़नेस को शुरू करने या फिर उसे चलाते वक्त।
गलतियाँ जो आपको बिज़नेस करने के दौरान नहीं करनी है
कोई बिज़नेस प्लान का ना होना
अगर आपके पास कोई बिज़नेस प्लान नहीं होगा तो आप बिज़नेस को शुरू करने में ही असफल हो जायेंगे। इसलिए आपको अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको अपने बिज़नेस के लिए एक मजबूत बिज़नेस प्लान को तैयार करना होगा।
सारा काम खुद से करना
बिज़नेस शुरू करते वक्त कई बार लोग गलती कर देते है, की सारा काम खुद से करने लग जाते है। और ऐसे में काम करते करते बिज़नेस से परेशान होकर बिज़नेस को बंद करने का थान लेते है। सभी काम खुद करने के बजाय अगर आप अपने बिज़नेस के मुताबिक अगल-अलग कामों के लिए अलग-अलग लोगों को रखते है। तो इससे सभी अपना-अपना योगदान देकर आपके बिज़नेस को अधिक बड़ा बना सकते है।
कोई लीगल सुरक्षा का ना होना
कई बार हम जब बिज़नेस शुरू करते है, और उस वक्त अगर हमारा बिज़नेस छोटे स्तर पर रहता है तो हम अपने बिज़नेस के लिए लीगल डाक्यूमेंट्स नहीं बनाते है। जिसके बाद हमारा बिज़नेस जब बड़ा हो जाता है, तो उससे हमें कई सारे लीगल परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मार्केट रिसर्च ना करना
बिज़नेस शुरू करने से पहले हम जो सबसे बड़ा गलती करते है वह है, की हम मार्केट में जाकर मार्किट का अच्छे से रिसर्च नहीं करते है की क्या हम जो बिज़नेस शुरू करेंगे वह उस मार्केट के लिए सही है। या वहां खोलने से हमें घाटा का सामना करना पड़ेगा।
कोई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का ना होना
आपने एक बात सुनी होगी जो दीखता है वो बिकता है। अगर आपको भी अपने बिज़नेस से मुनाफा कमाना है तो आपको बिज़नेस के बारे में लोगों को जानकारी देना होगा। अगर लोगों को आपके बिज़नेस के बारे में पता ही नहीं होगा तो लोग आपके पास कैसे आएंगे सामान खरीदने के लिए।
बिक्री करने में असफल जाना
कई बार बिज़नेस में सभी काम कर लेने के बाद भी हम बिज़नेस से बिक्री नहीं कर पाते है। कई बार कस्टमर के साथ सही से बात नहीं करना, या जो सामान वह खरीदने आये हो उसका मौजूद न होना, या फिर कई ऐसे कारन जिसपर हम ध्यान नहीं देते है। उसके बजह से हमें अपने बिज़नेस में बिक्री की समस्या आती है। अगर आप इन गलतियों को ठीक कर लेते है तो आपको यह दिक्कत में नहीं आएगी।
5 Best Village Business Ideas in Hindi
फल एवं सब्जियों का बिज़नेस
फल एवं सब्जियों का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। इस बिसनेस को शुरू करके आप आसानी से (Roj 500 Kaise Kamaye) दिन का 500 से 2000 के बीच कमा सकते है। बस सर्त है की आपका दुकान थोड़ा बड़ा होना चाहिए, और उसमे ताज़े फल एवं सब्जियां मिलनी चाहिए और आपके दुकान पर अधिक से अधिक ग्राहक आना चाहिए।
अगर बात करे इस बिज़नेस को शुरू करने में कितना निवेश लगेगा, तो इसका कोई सटीक जबाब नहीं है इस बिज़नेस को 10 हजार से भी शुरू कर सकते है या फिर 50 हजार से भी। बाकी निर्भर करता है की आपका बिज़नेस कैसा चल रहा है। उसी अनुशार आप निवेश कर सकते है और मुनाफा कमा सकते है।
साइबर कैफ़े
डिजिटल इंडिया होने के वजह से अब सभी चीजे ऑनलाइन होने लगी है खाना आर्डर होने से लेकर टिकट बुक करने तक। अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरने में रूचि रखते है या आपको कंप्यूटर की काफी अच्छी जानकारी है। तो आप साइबर कैफ़े शुरू करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको इसमें काम से काम 50 हजार तक का निवेश करना होगा बाकि जरुरत के अनुशार आप इसमें निवेश कर सकते है। बाकी अच्छा मुनाफा कमाने के लिए आपको अपना दुकान किसी स्कूल, कॉलेज या फिर दफ्तर के बहार शुरू कर सकते है।
पंखा रिपेयरिंग का दुकान
गाँव में गर्मियों समय में लोग पंखो का इस्तेमाल काफी करते है अगर उनके पंखे ख़राब हो जाये तो वह अपने पंखे को पंखे मिस्त्री के पास लेकर जाते है। अगर आप पंखे रिपेयरिंग का दुकान खोलते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।
एक पंखे की कोइल बदलने के लिए दुकान में 350 से 450 रूपये लेते है। ऐसे में अगर आप दिन का पांच पंखा भी ठीक कर लेते है, तो आप इससे दिन का 700 से 1000 रुपया कमा सकते है। बाकी अगर कोई छोटा मोटो सामान बदलने के लिए आता है तो आप उससे सामान के कीमत के साथ 100 से 150 रूपये चार्ज कर सकते है।
अगर आपको यह बिज़नेस शुरू करना है, तो आप इसे काफी काम कीमत में शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को आप मात्र 10000 रुपये से शुरू कर सकते है। और जैसे-जैसे आपका काम बढ़ेगा वैसे-वैसे आपका कमाई भी बढ़ेगा।
मिल
अगर आप मिल का बिज़नेस शुरू करते है, तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक जगह चुनना होगा। उसके बाद आप जिस भी चीज का मिल बैठना चाहते है उसे बैठकर काम शुरू कर सकते है। मिल में आप लोकल लोगों का काम करने के साथ-साथ आप अपने लिए भी सामान बना सकते है।
बने हुए उस सामान को मार्किट में खुला या फिर पैकेट में अपना ब्रांडिंग करके बेच सकते है। इस बिज़नेस से आपको काफी अच्छा मुनाफा होगा। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए काम से काम 2 लाख तक का निवेश करना होगा। बाकी आप कितना मिल खरीदते है उसपर निर्भर करता है।
चाय नास्ता का दुकान
ऐसे कई लोग है जो सुबह-सुबह काम पर जाते है और घर में देरी से नास्ता बनने के कारन घर पर नास्ता नहीं कर पाते। और वह बहार चाय और नास्ता करते है। और ऐसे काफी सारे लोग अगर आप किसी ऑफिस या दफ्तर या फिर किसी भीड़-भाड़ वाले जगह पर अपना चाय नास्ता का दुकान शुरू करते है तो आपके दुकान में अच्छे-खासे लोग आएँगे।
इस बिज़नेस को आप महज 10 से 15 हजार के निवेश में शुरू कर सकते है। और अगर दिन के 100 प्लेट नास्ता 30 रूपये की दर से बेचते है, तो आप इससे 3000 रुपया का कमा सकते है। और आप 10 रूपये कप के मुताबिक 300 कप चाय भी बेचते है, तो आप इससे भी 3000 रूपये की कमाई करेंगे। और अगर आप इसमें से 2500 सामान का काट ले तो आपको इस बिज़नेस से दिन का 3000 से 3500 रूपये की फयदे होंगे।
Village business ideas for women
अगर महिलाएं गाँव में रहकर बिज़नेस शुरू करना चाहती है, तो आप निचे बतायेगे गए बिज़नेस आईडिया में से किसी भी बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
- सिलाई का काम
- उन के कपड़े बनाने का
- फूलों की खेती
- ब्लॉग्गिंग
- टूशन पढ़ना
- आचार बनाने का
- मसलों को
- बेकरी का बिज़नेस
- महिलओं की कपड़े की दुकान
- मोमबत्ती बनाने का
- ब्यूटी पार्लर
- डेरी फार्मिंग
- नर्सरी गार्डन का
- टिफ़िन सर्विस
- आर्गेनिक फार्मिंग
गांव में मशीनरी बिजनेस को कैसे शुरू करें
अगर आपको गाँव में मशीनरी बिज़नेस शुरू करना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह सोचना होगा की आप की प्रकार का बिज़नेस शुरू करना चाहते है। उसके बाद उस बिज़नेस का आपके आसपास कितना चलने का सम्भावना है। फिर उसी मुताबिक आपको अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए सभी मशीने और रॉ मटेरियल खरीदना होगा।
फिर आपको अपने मशीन के मदद से उत्पाद का तैयार करके उसे सही स्थान पर लेजाकर उसे अच्छे कीमतों में बेचना होगा तब जाकर आपको इससे फायदा होने वाला है। और इससे आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। अगर आपको यह लेख घर से 50k प्रति महीना कैसे कमाए।
और 5 Best Village Business Ideas in Hindi जिससे आप पैसे कमा सकते है। इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साँझा कर सकते है। और आपको इस लेख से जुडी कोई और सवाल करना है तो आप हमें कमेंट में पूछे।