गांव में ज्यादातर महिलाएं कम पढ़ी लिखी होती है, पर वह चाहती है कि कोई छोटा सा बिजनेस शुरू करे और अपने परिवारों को सहयोग करें।
ऐसे में इसी परेशानी को देखकर हमने महिलाओं के लिए कुछ खास बिजनेस आईडियाज के बारे में बात की है। जिसे गांव की महिलाएं शुरू करके महीने का ₹30,000 या उससे अधिक कमा सकतीं है।
यदि आप लेख में बताए गए किसी एक बिजनेस आइडिया को चुनते है। और अपना पूरा योगदान उस बिजनेस को बनाने में लगाते हैं, तो आप एक सफल बिजनेस महिला बन सकतीं है।
औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस
1. सिलाई का काम
यह एक ऐसा काम है जो हर महिला अपने घरों में करती है। कई बार महिलाएं पूरा दिन काम करके थक जाती है। या एक ही जगह पर रहते रहते परेशान हो जाती है।
तो ऐसे में वह लोग कुछ न कुछ करती रहती है। जिससे उसका मन बहल जाएं। अगर आपको कपड़े सिलने में अच्छा लगता है। और आप विभिन्न प्रकार के कपड़े सिलते है तो आप सिलाई का काम कर सकतीं है।
आप अपने आस पास के महिलाओं एवं पुरुषों के कपड़े सील सकतीं है। या अपने नजदीकी बाजार में जाकर कपड़े बेचने वाले दुकानदार से संपर्क करके रेडिमेट अच्छे अच्छे डिजाइन वाले कपड़े सील सकतीं है।
धीरे धीरे आप अपना काम बड़ा बना सकती है। आप और भी दुकान वालों से संपर्क कर सकती है। आजकल ऑनलाइन मध्यम से लोग काफी सामान बेच रहें है। आप इसका इस्तेमाल करके अपने डिजाइन वाले कपड़े बेच सकतीं है।
और अगर आपको इतना सारा काम संभालने में कठिनाई हो रही हो तो आप अपने आसपास के महिलाओं को यह काम सीखा कर उनसे काम करा सकतीं है। जिससे दोनों को फायदा हो जाएगा।
2. आचार बनाने का काम
आचार बनाकर बेचने का काम सबसे बढ़िया काम है। ऐसे बहुत सारे लोग है जो आचार के दीवाने होते है। जो खाना खाते वक्त थोड़ा सा आचार जरूर खाते है।
अगर आप काफी स्वादिष्ट आचार बना लेती है। तो आप इस बिजनेस को बड़े आसानी से शुरू कर सकती है। और अगर आपको अचार बनाना नहीं आता है तो आप इसे किसी ऐसे व्यक्ति से सीख सकते हैं जो स्वादिष्ट अचार बनाता हो।
आप अचार को किसी अच्छे से बर्तन में पैक करके दुकानों एवं ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से बेच सकते हैं। जिससे लोग आपकी अचार को खरीद कर इस्तेमाल करेंगे और आपको अच्छा खासा मुनाफा होने लगेगा।
3. मोमबत्ती बनाने का काम
मोमबत्तियों का इस्तेमाल काफी लोग उजाला करने या फिर किसी पार्टी एवं फंक्शन में इस्तेमाल करते हैं। वैसे मोमबत्तियों का इस्तेमाल कई सारे जगहों पर किया जाता है। सबसे ज्यादा मोमबत्तियों का इस्तेमाल चर्च पर किया जाता है।
आप मोमबत्ती बनाना किसी ऐसे व्यक्ति से सीख सकते हैं, जिसको मोमबत्ती बनाना आता हो या फिर आप इसे ऑनलाइन भी सीख सकते हैं। इसके बाद आप मोमबत्ती बनाने की सभी सामग्रियों को आर्डर करके मंगवा सकते हैं।
फिर इसे बनाने का काम शुरू करके आप इसे अच्छे पैकेजिंग के साथ इसे अच्छे दामों पर बेच सकते हैं। जिससे आपको काफी अधिक मुनाफा होगा। सबसे अधिक मोमबतियों को आप होलसेल एवं ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से बेच सकते हैं।
4. पूजा के लिए बाती बनाने का काम
Cotton Wick का बिजनेस काफी मुनाफा वाला बिजनेस है। इसका इस्तेमाल हर घरों में किया जाता है। इसका खास इस्तेमाल दिया जलाने के लिए किया जाता है। इस बिजनेस को आप काफी कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। गांव की महिलाओं के लिए सबसे बढ़िया बिजनेस आइडिया है।
रुई की बाती दो प्रकार की होती है एक गोल रुई की बाती और एक लंबे रुई की बाती जिसके लिए दो अलग अलग मशीन आती है। जिसे आप खरीदकर काम शुरू कर सकती है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको रुई बनाने की मशीन लेनी होगी। उसके बाद आपको बाती बनाने के लिए रुई खरीदनी होगी। जिसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकती है।
अब बात आती है इसे बेचे कैसे तो आपको अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के लिए किसी होलसेल वालों से संपर्क करना होगा। इसके अलावा आप इसे लोकल मार्केट में दुकानदारों को बेच सकते है।
5. ब्यूटी पार्लर
एक लाइफस्टाइल एक्सपर्ट के माध्यम से सोध करने पर पाया गया की पिछले पांच सालों में कॉस्मेटिक की इंडस्ट्री लगभग 60% से बढ़ी है। जिसके वजह से पार्लर एवं सलून का धंधा लगभग 35% के दर से बढ़ी है।
इसका मतलब है की यह बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रही है। अगर आपके पास ब्यूटी पार्लर की बिजनेस को चलाने का ज्ञान है। तो आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकती है।
लोगों को अच्छा दिखाना काफी अच्छा लगता है। जिसके लिए वह ब्यूटी पार्लर या फिर सलून जाते है। जिसका फायदा आप उठा सकते है। और पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया बना सकते है।
ब्यूटी पार्लर में लोग हेयर केयर, स्किन केयर, मेडिक्योर और पेडिक्योर, मसाज, मेकअप, वैक्सिंग जैसे कई सर्विस के लिए आते है। अगर आपके पास इन सभी का स्किल है तो आप उन्हें यह सर्विस देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
गांव में मशीनरी बिजनेस
1. मसाला बनाने का बिजनेस
अगर आप गाँव मे मशीनरी बिज़नस को शुरू करने के बारे मे सोच रहे है। तो यह Business Idea आपके लिए सबसे बेस्ट होगा। क्यूंकी भारत मे मसलों का इंडस्ट्री साइज़ ₹80,000 करोड़ रुपयों का है वहीं ब्रांडेड मसालों की मार्केट वैल्यू ₹30,000 करोड़ रुपयों की है। जिससे यह बिजनेस काफी मुनाफा वाला लगता है, जिसे शुरू करने के लिए आपको अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
2. आटा चक्की
लगभग हर घरों मे आंटा का इस्तेमाल किया जाता है। आंटा का इस्तेमाल पूरी, पराठा, रोटी आदि जैसे खाने की चीजों को बनाने के लिए किया जाता है। अगर आप गाँव मे कोई मशीनरी बिज़नस को शुरू करने के बारे मे सोच रहे है। तो आंटा चक्की का बिज़नस आपके लिए सबसे अच्छा business idea है। इसके माध्यम से आप पेकेजिंग या फिर खुला दोनों तरह से आंटा को बेच कर पैसे कमा सकते है।
3. प्लास्टिक डब्बा बनाने का बिजनेस
कई बार रसोई घर मे लोगों को दाल, चीनी, चाय पत्ती या फिर मसलों जैसे कई समान रखने के लिए डब्बो की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए लोग या तो ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर करते है या फिर ऑफलाइन माध्यम से बाजार मे जाकर खरीदते है।
अगर आप इन प्लास्टिक के डब्बो को बनाने का काम शुरू करते है तो यह गाँव मे मचीनरी बिजनेस के लिए सबसे बढ़िया होगा। इससे आप लोगों को रोजगार भी दे सकते है। इस बिज़नस के बारे मे आप अधिक जानकारी इकट्ठा करके इसे शुरू कर सकते है।
4. अगरबत्ती निर्माण का बिजनेस
अगरबत्तियों का इस्तेमाल लगभग हर घरों मे होता है। जैसे पुजा, कमरे मे सुगंध लाने के लिए आदि जैसे कामों मे किया जाता है। अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिज़नस शुरू करते है, तो आप इससे महीने का आराम से 50 से 60 हजार रुपए कमा सकते है। फिर जैसे जैसे आपका बिज़नस बढ़ेगा वैसे वैसे आप अपने बिज़नस से अधिक मुनाफा कमाने लगेंगे।
5. चुरा मिल का बिजनेस
चुरा का इसेमल कई चीजों मे किया जाता है और इसका डिमांड हर जगह होता है। ऐसे मे अगर आप चुरा बनाने का बिज़नस को शुरू करते है। तो आप इस बिज़नस से काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको चुरा बनाने का मिल बैठना होगा। इसके लिए आपको कुछ स्टाफ भी रखने होंगे। और आप चूरों को होलसेल मे बड़े बड़े दूकानदारों को बेच सकते है।
20000 में कौन सा बिजनेस करें?
ऐसे कई सारे बिजनेस आईडिया है जिसे आप मात्र 20000 रुपए का निवेश करके शुरू कर सकते है। कई बिजनेस है जिसमे आपको इससे अधिक या कम खर्चा लग सकता है।
- सब्जी का दुकान
- टिफिन सर्विस
- चाय का दुकान
- नस्ता का दुकान
- पान का दुकान
- पूजा बाती बनाने का बिजनेस
- फलों का दुकान
- मीट एवं मछली का दुकान
- Blogging
- खिलौनों का बिजनेस
- गिफ्ट का दुकान
- E-Commerce Business
- Candle Making Business
- मोबाइल रिपेयरिंग
- कंटेंट राइटिंग
निष्कर्ष
फर्क नहीं पड़ता की आप गांव में है या शहर में बस आपके पास एक मोबाइल और इंटरनेट होना चाहिए। ताकि आप नए नए बिजनेस आईडिया के बारे में जाने और उसे गहराई से समझकर शुरू करे।
लेख में बताए गए बिजनेस आइडिया में से किसी एक बिजनेस आइडिया को चूज करें। फिर उस बिजनेस आइडिया के बारे में और जानकारी इकट्ठा करें उसके बाद एक बिजनेस प्लान तैयार करें।
और इस प्रकार आप एक सफल बिजनेस शुरू कर पाएंगे, यदि आज का यह लेख आपको जानकारी पूर्ण लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी सांझा करें।