New Business Ideas in Hindi | इन बिजनेस को शुरू करके कमाए महीने का ₹30,000

New Business Ideas in Hindi – भारत मे बेरोजगारी बहुत अधिक है, CMIE के रिपोर्ट के मुताबिक भारत मे बेरोजगारी की स्तर 2023 के मुक़ाबले 8.003 प्रतिशत से बढ़कर 9.2 प्रतिशत हो गयी है। ऐसे मे अगर शहर एवं गाँव दोनों जगह पर बेरोजगारी की समस्या उत्तपन हो रही है। अगर आप भी इसी परेशानी से जुंझ रहे है, तो आप आज के इस लेख मे बताए गए 15 Best New Business Ideas in Hindi के बारे मे पढ़कर अपने मुताबिक किसी एक बिजनेस को शुरू करके अच्छा-खाशा पैसा कमा सकते है। और अगर आप इन बिजनेस के बारे मे डीटेल मे जानना चाहते है, तो हमे कमेंट करे।

Table of Contents

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

15 सबसे अधिक मुनाफा कमा के देने वाला बिजनेस आइडिया

आज के इस लेख मे हम जानेंगे की कैसे आप नए बिजनेस को शुरू कर सकते है, और इससे अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते है। ताकि देश मे बेरोजगारी की प्रतिशत कम हो और साथ मे आप पैसो की वजह से जो परेशानियों को झेल रहे थे उससे छुटकारा पा सके

1. Water Supply Business

आज के समय मे कई ऐसे जगह है जहां पर पानी बहुत प्रदूषित रहता है, अर्थात की पानी आयरन या फिर बढ़बू करता है। ऐसे मे लोगों को फ़िल्टर वाले पानी को पीने की जरूरत पड़ती है। इसी Opportunity का आप फायदा उठाकर वॉटर Purify का बिजनेस शुरू करके अच्छा-खासा बिजनेस कर सकते है।

इस बिजनेस को आप दो तरीके से शुरू कर सकते है। पहला आप लोगों को घर-घर जाकर पानी का सप्लाइ कर सकते है। दूसरी तरफ आप बॉटल मे पानी को भरकर बेच सकते है। अगर आप बॉटल मे पानी को भरते है तो उसके लिए आपको अपने बोतल मे अपना ब्रांडिंग करना होगा।

2. Mushroom की खेती

Mushroom की खेती से आपको काफी मुनाफा होने वाला है, क्यूंकी लोग मशरूम को कई स्वास्थ्य फ़ायदों की वजह से खाते है। अगर बात की जाए मशरूम बाजार मे कितनी भाव मे मिलती है, तो यह आपको बाजार मे ₹140 से ₹165 रुपए की बीच मे मिल जाएगी। मशरूम को आप दो से छ हफ्ते के बीच उगा सकते है।

जिससे आप महीने के करीबन ₹1.5 से ₹2 लाख के बीच कमा सकते है, बाकी आप कितने मात्रा मे उगाते है इसपर भी निर्भर करता है। यह एक काफी मुनाफा वाला बिजनेस आइडिया है जिसे आप शुरू करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

3. मसाला बनाने का बिजनेस

भारत मे अगर सब्जियों मे मसाला नहीं पड़ता है, तो सब्जियों मे लगता है जान ही नहीं है। क्यूंकी भारतीय खानो मे मसाला पड़ना अत्यंत आवश्यक है। भारत मे मसलों का मार्केट साइज़ ₹86,930 करोड़ का है, जो 2032 तक 9.20% तक बढ़ जाएगा।

अगर आप मसालों को ज्ञान रखते है, या सीख सकते है तो आप इस बीजनेस को शुरू करके काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। भारत मे करीबन 20% मसालों को ब्रांड के द्वारा पेक करके बेचा जाता है। बाकी के 80% मसालों को खुले या फिर कोई छोटा-मोटा ब्रांड के द्वारा बेचा जाता है। अर्थात आपके लिए बिजनेस काफी फायदेमंद है।

4. E-Commerce Business

कोविड आने के बाद लोगों को ऑनलाइन समान मागवाना काफी पसंद आने लगा। जिसके कारण ई-कॉमर्स बिजनेस काफी चलने लगा। आज के समय मे कई ऐसे समान है जो हमारे लोकल मार्केट मे नहीं मिलते है या फिर अच्छे स्थिति मे नहीं मिलती है जिसके कारण लोग उन सामानो को ऑनलाइन मँगवाते है।

अगर आप ई-कॉमर्स बिजनेस को शुरू करते है, तो आपको इससे काफी मुनाफा होने वाला है। मार्केट मे कई ऐसे प्रोडक्टस है जो काफी बिकते है, जिसे आप होलसेल से सस्ते दामों पर खरीद कर ऑनलाइन बेच कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। ऐसे कई marketplace है जैसे- Amazon, Flipkart और Meesho आदि जहां आप काफी आशानी से अपना प्रॉडक्ट बेच सकते है।

5. Blogging शुरू करके

ब्लॉगिंग पैसे कमाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है। इसमे आपको एक ब्लॉग वैबसाइट बनाना होता है, जिसके लिए आपको hosting और domain खरीदना होता है। जिसके बाद आप अपना ब्लॉग setup करके उसपर कंटैंट publish करने लगते है।

ध्यान रहे ब्लॉगिंग मे कंटैंट का उतना ही योगदान है जितना हमारे जीवन मे पानी की जरूरत है। इसके अलावा ब्लॉगिंग मे और कई चिजे है जो ब्लॉगिंग मे योगदान रखता है। जो आप किसी ऐसे ब्लॉगर, यूट्यूब या फिर गूगल से सीख सकते है।

ब्लॉगिंग से आप अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते है, जैसे Google Adsense, Affiliate Commision, Guest Posting और Sponsorship की मदद से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है। लेकिन अगर आप शुरू कर रहे है तो आप शुरू मे Google Adsense और Affiliate Commision से शुरू कीजिये यह आपके लिए काफी आशान होगा।

6. Social Media Agency शुरू करके

जब से कोरोना का यह लहर खतम हुआ है, इस बीच सोशल मीडिया काफी तेजी से ग्रो की है। ऐसे मे आज के समय मे सोशल मीडिया मे कंटैंट बनाने के लिए भी काफी मसहकत करनी पड़ती है। ऐसे कई सारे व्यक्ति है जो अपना कुछ न कुछ बिजनेस चला रहे होते है।

साथ मे वह अपना ब्रांड सोशल मीडिया पर भी बनाना चाहते है। पर उनके पास प्रयाप्त समय न होने के वजह से किसी ऐसे व्यक्ति को खोजते है, जो उनका या काम उनके मुताबिक कर सके।

एक सोशल मीडिया एजन्सि होने के नाते आप उस व्यक्ति को उनका सोशल मीडिया का कंटैंट बनाने से लेकर मेनेज करने तक का काम कर सकते है। जिसके लिए वह आपको काफी अच्छा खासा पैसा भी देंगे।

7. Wedding Photography/Videography

कोन नहीं चाहता है की उनके घर पर हुए फंकशन या फिर सादी का फोटोग्राफ्स या विडियो उनके पास हो। जी हाँ अगर आप फोटोग्राफी या फिर विडियोग्राफी मे इन्टरेस्ट रखते है तो यह काम आपके लिए काफी फायदेमंद है। पूरे विश्व मे हर जगह कोई न कोई पार्टी या फिर फंकशन होते रहते है।

अगर आप उन मौकों पर अपना यह सर्विस देते है, तो आप इससे काफी अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केमरा, कुछ लाइट और भी समान जो आपको इसके लिए जरूरत पड़े वह खरीदना होगा। जिससे आप काफी अच्छा बिजनेस कर सकते है और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

8. Clothes Store खोलकर

आप अपने जीवन में कुछ भी करो खाओ या भूखा रहो पर कपड़ा एक ऐसा वस्तु है। जो हर व्यक्ति को चाहिए चाहे वह गरीब हो या अमीर हो। ऐसे में अगर आप कपड़ो का बिज़नेस शुरू करते है, तो आपको इससे काफी मुनाफा होगा। आप कपड़ो का बिज़नेस दो तरीको से शुरू कर सकते है।

पहला आप अपने नजदीकी मार्केट में रूम किराए पर लेकर कपड़े का दुकान खोलना दूसरा आप कपड़ो का बड़े स्तर में व्यापर करना। इसके अलावा आप अपने खुद का ब्रांड बनाकर और खुद से कपड़े को तैयार करके बेच सकते है। जिसमे आपको काफी अच्छा फायदा भी होगा। और आप अपना खुद का सफल कपड़ो का व्यापर शुरू कर सकेंगे।

9. CSC Centre खोलकर

गाँव या फिर शहर कही भी क्यों न हो लोगों को किसी न किसी चीजों के लिए या तो साइबर कैफ़े या फिर ग्राहक सेवा केंद्र जाने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में अगर आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान है, और आपका सरकारी कामों से जुड़े लोगों से अच्छा सम्बन्ध है, तो आप अपने साइबर कैफ़े से काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

बस सर्त यह है की आपका दुकान किसी कॉलेज या फिर किसी सरकारी संस्ता के बगल पर होना चाहिए। कई बार लोगों को ऑनलाइन फार्म भरने की आवश्यकता पड़ती है जो लोग कई बार खुद से नहीं कर पाते है जिसके लिए उन्हें साइबर कैफ़े में जाकर करवाना होता है।

जिसके लिए साइबर कैफ़े वाले लोगों से एक फार्म भरने के लिए ₹100 से ₹150 रूपये तक भी चार्ज करते है। अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो इससे आपको काफी अच्छा खासा मुनाफा होगा।

10. Design and Editing Services देकर

अगर आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग या फिर वीडियो एडिटिंग का काम आता है या फिर आप सिख रहे है। ऐसे में आप लोगों को इन दोनों कामो का सर्विस देकर महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। अगर आपको क्लाइंट खोजने में समस्या होता है, तो आप यूट्यूब में 10K फॉलोवर्स वाले Youtuber से बात कर सकते है।

अगर उन्हें कोई ग्राफ़िक डिज़ाइनर या फिर एडिटर की जरुरत है। या फिर आप इंस्टाग्राम पर अपना एक पेज बनाकर वहां पर अपने काम से जुड़े अच्छे अच्छे वीडियोस और डिज़ाइन को शेयर कर सकते है। इसमें आप जितना अच्छा और जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ही अच्छा पैसा कमा सकेंगे।

बाद में जब आपके पास काफी सारे क्लाइंट्स हो जाये तो आप अपने जैसे लोगों को काम पर रख सकते है। और उनसे काम करवा सकते है जसिके बदले में आप उन्हें सैलरी भी देंगे।

Best business ideas in village

अगर आप गाँव में रहते है, और किसी ऐसे बिजनेस आइडियाज के तलाश है जिससे आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सके तो यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताएँगे जिससे आपको काफी अच्छा मुनाफा भी होगा। आप अपने गाँव में कपड़ो का दुकान, मशरूम की खेती, चाय का दुकान, किराना का दुकान, साइबर कैफ़े, सब्जियों की खेती, मोटा अनाज जैसे दाल, बाजरा, सरसो की भी खेती कर सकते है।

Best business ideas for women

अगर आप महिला है और आप किसी ऐसे बिज़नेस आइडियाज के तलाश में जो आप घर से या अपने नजदीकी जगह से करना चाहते है, तो यहाँ पर कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज है जिससे आपको काफी अच्छा खासा मुनाफा होने वाला है। अगर आप कोई ऐसा काम करना चाहते है जिससे आपको काफी अच्छा मुनाफा हो तो आप ग्राफ़िक डिज़ाइन, वीडियो एडिटिंग, ब्यूटी पार्लर, मेकअप या गिफ्ट का दुकान, सिलाई, टिफ़िन सर्विस, क्लाउड किचन, सब्जियों की खेती आदि जैसे कामो को करके पैसा कमा सकते है।

निष्कर्ष

अगर आज का यह लेख New Business Ideas in Hindi जिसमे 10 सबसे अधिक मुनाफा देने वाला बिज़नेस आइडियाज के बारे में जान कर नए बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानकारी मिली है। तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ या अपने परिवार के साह साँझा करे। और अगर आपको लेख से जुड़ी कोई और सवाल करना है तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

FAQs

12 महीने चलने वाला कौन सा बिजनेस है

12 महीने चलने वाले कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज जो आपको देगी काफी अच्छा मुनाफा जैसे सैलून, सब्जियों का दुकान, किराना का दुकान, कपड़ो का दुकान, Blogging, साइबर कैफ़े, कॉस्मेटिक का दुकान और पानी सप्लाई का बिज़नेस

5000 में कौन सा बिजनेस करें

अगर आपको दिन का 5000 रुपया कमाना है तो इसके लिए आपको कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना होगा जिससे आप दिन का पांच हजार कमा सके। या फिर आपको 2 या 3 ऐसे बिज़नेस जिससे आप दिन का 1000 से 1500 कमा सके। इसके लिए आप कपड़ो का दुकान, मशरूम की खेती, Blogging, अनाज का व्यापारी, सब्जियों का दुकान आदि जैसे बिज़नेस शुरू कर सकते है।

सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस कौन सा है

सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला बिज़नेस है कपड़ो का, किराना का, सब्जियों का, मशरूम का, मैनुफैक्टरिंग का, फ़ास्ट फ़ूड का, चाय के टपरी का, कंप्यूटर का, मोबाइल रिपेयरिंग दुकान का

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Hitesh Sah

मेरा नाम हितेश साह है। मै पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग करता हु। मुझे विभिन्न परीक्षाओं, बिज़नेस आइडियाज एवं भारत एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाये गए महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में लिखना पसंद है। सभी जानकारी मै ऑफिसियल नोटिफिकेशन के जरिए प्राप्त कर लेख लिखता हु। मेरे द्वारा लिखे गए लेख पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Leave a Comment