Content Writing se paise kaise kamaye : भारत मे इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की जनसंख्या काफी है। और आज के समय मे बहुत सारे लोग कंटैंट क्रिएटर या फिर ब्लॉगर बन रहे है। ऐसे मे अगर आपको कंटैंट राइटिंग का काम आता है तो यह लेख आपके लिए है। और अगर आपको कंटैंट राइटिंग नहीं आता है, तो भी इस लेख को पढ़कर यह जान सकते है की कंटैंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए।
ऐसे कई सारे ब्लॉगर या फिर Youtuber है जिन्हें अपना ब्लॉग पोस्ट या फिर स्क्रिप्ट हिन्दी मे लिखवाना होता है। अगर आप ऐसे लोगों को ढूंढ कर काम करते है, तो आप इससे काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। तो आज के इस लेख में हम जानेंगे की कैसे आप केवल कंटेंट राइटिंग की मदद से दिन का ₹1000 रुपया कमा सकते है।
Hindi Content Writing कैसे सीखे
अगर आपको यह सीखना है की हिंदी में कंटेंट कैसे लिखे तो आपको कुछ बाते है, जो समझना होगा। जैसे की अगर आप हिंदी में कंटेंट लिखना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको हिंदी लिखना एवं बोलना आना चाहिए। दूसरा आपको यह पता होना चाहिए की कंटेंट कैसे लिखा जाता है।
फिर चाहे वह यूट्यूब के लिए स्क्रिप्ट हो या फिर ब्लॉगिंग के लिए ब्लॉग पोस्ट कंटेंट लिखना हो। सारे कंटेंट लिखने के अलग-अलग तरीके है जिसके अनुशार आपको कंटेंट लिखना होता है। फिर चाहे आप उसे हिंदी में लिखे या फिर इंग्लिश में।
अगर आपको सीखना है की कंटेंट राइटिंग या फिर स्क्रिप्ट राइटिंग कैसे करे तो आपको इसके लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कई सारे कोर्स मिल जायेंगे जिसके मदद से आप सिख सकते है। और फिर आप ऐसे लोगों से कांटेक्ट कर सकते है जिसे कंटेंट राइटर या फिर स्क्रिप्ट राइटर की जरुरत हो।
क्या 2024 में कंटेंट राइटिंग एक अच्छा करियर है
अगर आपका सवाल है की क्या कंटेंट राइटिंग एक अच्छा करियर है 2024 में तो इसका जवाब है, हाँ आप सोच रहे होंगे की मैंने हाँ क्यों बोला है। एक शोध के मुताबिक 2010 में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 93.05 मिलियन की थी पर यही संख्या 2024 में बढ़कर 1412.89 मिलियन की हो गई है। और ऐसा अनुमान लगाया गया है की यह संख्या 2050 तक 1637.08 मिलियन का हो जायेगा।
आप इस शोध की जानकारी ऊपर दिए गए चित्र से देख सकते है या फिर अधिक गहराई से देखने के लिए Statista के वेबसाइट पर जा सकते है। तो इस डेटा के मुताबिक जब तक लोग इंटरनेट पर जानकारी की खोज करेगी तब तक एक कंटेंट राइटर को उनके लिए अच्छे क्वालिटी का कंटेंट लिखते रहना पड़ेगा। इस मुताबिक आप अनुमान लगा सकते है की आज भी कंटेंट राइटर की कितनी आवश्यकता है।
4 तरीका कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाने का
अब हम बात करेंगे की अगर 2024 में भी कंटेंट राइटर की डिमांड है और आगे भी रहेगी तो अगर आप एक कंटेंट राइटर है, या फिर आप बनाना चाहते है तो आप इस काम की मदद से पैसे कैसे कमाएंगे। तो आगे हम इसी के बारे में बताएँगे। यहाँ पर हम आपको (Content Writing se paise kaise kamaye) कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के 4 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताएँगे।
1. Blogging के माध्यम से
अगर आपको कंटेंट लिखना आता है, तो आप खुद का एक ब्लॉग बनाकर कंटेंट राइटिंग कर सकते है। और फिर जब आपका ब्लॉग मॉनेटाइज़ हो जायेगा तो आप इससे पैसे कमा सकते है। कितना पैसा कमा सकते है यह आपके Niche, आप किस Country को टारगेट कर रहे है, या आपने जो टॉपिक चुना है उस टॉपिक पर कोई एडवरटाइजर कोई एड चला रहा है की नहीं, ऐसे कई सारे कारन हो सकते है जिसके मदद से आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सके।
लेकिन अगर आप सभी चीजों को समय देकर अच्छे से सीखते है, तो वाकई आप इससे दिन के ₹1000 रूपये कमा सकते है। ब्लॉगिंग एक लम्बा खेल है इससे सक्सेस हासिल करने के लिए आपको समय देना होगा और सभी कौशल को अच्छे से सीखना होगा। अगर आप अपने ब्लॉग से अपने रीडर्स को खुस कर देते है तो आप इससे पैसे भी आसानी से कमा सकते है।
2. Freelancing करके
फ्रीलांसिग एक तरीका है, जिसमे आप अपने मुताबिक जगह से काम करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है। आज में आपको बताऊंगा की आप कंटेंट राइटिंग करके फ्रीलांसिंग से कैसे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक पोर्टफोलियो बनाना है, जिसमे आपके काम का सैंपल और इससे पहले आपने क्या काम किया है। और उस काम से कितना फायदा हुआ है। इन सभी चीजों के बारे में लिखेंगे।
अब आपमें से बहुत सारे लोग ऐसे है जिन्होंने कहीं काम नहीं किया है, तो वैसे लोग पहले या तो खुद का एक ब्लॉग बनाकर उसे रैंक कर सकता है, या फिर अगर स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए बना रहा है, तो वह यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर वीडियो बना सकता है।
जिसमे वह उस स्टोरी को एक्सप्लेन करने के साथ अपना स्क्रिप्ट का क्लिप लगा सकता है। इसके अलावा किसी ऐसे लोगों से संपर्क करना है जो कम कमाते है पर उन्हें एक कंटेंट राइटर की जरुरत है। तो इस तरीके से आप अपने पोर्टफोलियो के लिए एक्सपीरियंस ऐड कर सकते है।
एक बार पोर्टफोलियो तैयार हो जाये तो आप Upwork, Fiverr, Instagram, Linkedin जैसे कई प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अच्छे क्लाइंट को खोज सकते है। और आप अपने क्लाइंट को जितना ज्यादा और क्वॉलिटी काम करके देंगे आपको क्लाइंट उतना ज्यादा पैसे देंगे। अगर आपका काम काफी अच्छा है तो आप फ्रीलांसिंग करके आराम से दिन ₹1000 रूपये कमा सकते है।
3. Job करके
ऐसे कई सारे डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी, सोशल मीडिया एजेंसी, वैसे क्रिएटर जो अपने टीम के साथ काम करते है। आप उन लोगों के साथ मिलकर काम कर सकते है। जिस प्रकार से अगर आपको कहीं जॉब करनी होती है, तो आप कंटैंट राइटिंग जॉब ओपनिंग के लिए इंतजार करते है।
उसी प्रकार से यह एजेंसी भी कई सारे जॉब वेकन्सी निकालते है। अगर आप इन्ही कंपनी में जॉब करेंगे तो आप आसानी से महीने के ₹30,000 से ₹40,000 रूपये कमा सकते है। इसमें आपको ज्यादा समस्या भी नहीं होगा पुरे महीने काम करने के बाद आपको एकमुश्त तनख्वा भी बारे आसानी से मिल जाएगी।
अपना Content Writing Agency शुरू करके
जैसा की हमने आपको पहले बताया की आप या तो डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी या फिर सोशल मीडिया मार्केटिंग एजेंसी में काम करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है। उसी तरह जब आपके पास अच्छा-खासा क्लाइंट का नेटवर्क बन जाये तो आप अपना खुद का कंटेंट रइटिंग एजेंसी शुरू कर सकते है। इसमें आपको शुरू में एक या दो लोगों के साथ काम शुरू कर सकते है।
और जैसे जैसे आपका क्लाइंट और रेवेन्यू अधिक होता जायेगा वैसे-वैसे आप अपने टीम को बड़ा बनाते जायेंगे। इस प्रकार से आप एक कंटेंट मार्केटिंग एजेंसी शुरू करके बड़े आसानी से दिन का ₹1000 से ₹2000 रूपये कमा सकते है। जो आपके काम और लगन पर निर्भर करता है।
Content Writing करके ₹1000 रोज कैसे कमाएं
अब आपका सवाल है की कैसे हम कंटेंट राइटिंग करके दिन का ₹1000 रूपये कमा सकते है। सबसे पहले आपको एक हजार रूपये कमाने है तो आपको कंटेंट राइटिंग अच्छे से आनी चाहिए ताकि आप जो भी कंटेंट लिखे वह आपके क्लाइंट को पसंद आये और वह उससे कमाई कर सके।
अब हम जानेंगे की कैसे आप कंटेंट राइटिंग से दिन का एक हजार रूपये कमा सकते है। सबसे पहले आपको अपने लिए एक क्लाइंट खोजना है, क्लाइंट किन-किन तरीको से मिलेगा हमने आपको पहले ही बता दिया है। क्लाइंट मिलने के बाद आपको उनसे सारी बाते कर लेनी है, की कंटेंट में क्लाइंट का क्या एक्सपेक्टेशन है। और उसे कितने समय में काम पूरा करके चाहिए।
फिर आपको उनसे पेमेंट की बात कर लेनी है। अगर हम बात करे हिंदी ब्लॉग राइटिंग की तो अगर आप बढ़िया से बेस्ट क्वालिटी का ब्लॉग पोस्ट लिखते है, तो आपको इसके लिए मिनिमम ₹300 से ₹500 रूपये तक तो मिल ही जाएगी। और अगर आप इसी तरह से दिन का 2 या 3 ब्लॉग पोस्ट भी लिख लेते है, तो आपको इससे दिन का ₹900 से ₹1500 तक के बीच कमाई हो जाएगी।
ध्यान रहे आप जो ब्लॉग पोस्ट या फिर कोई भी कंटेट लिख रहे हो तो उसके क्वालिटी में कमी नहीं होनी चाहिए। नहीं तो इससे आपका रिव्यु ख़राब होगा और आपको पैसे भी काम मिलेंगे। इसलिए आपको अपना बेस्ट क्वालिटी देना होगा। क्यूंकि अगर क्लाइंट को आपका काम पसंद आता है तो भविष्य में वह आपको और भी काम देंगे और और भी लोगों को आपके काम के बारे में बताएँगे जिससे आपको और भी काम मिल जायेंगे।
इस प्रकार से आप दिन ₹1000 रूपये कंटेंट लिख कर कमा सकते है। इसलिए आप अपने स्किल पर फोकस करें और अपने काम को बेस्ट बनाने की कोसिस करें। तभी जाकर आप इस फील्ड में सफल हो सकेंगे।
क्या कंटेंट राइटर अच्छा पैसा कमाते हैं
जी हाँ, एक कंटेंट राइटर काफी अच्छा पैसा कमाता है। बस निर्भर करता है की आप कहाँ काम कर रहे है और आपके काम में कितना क्वालिटी है। अगर बात करें वैसे कंटेंट राइटर की जो जॉब करते है उनका एवरेज सैलरी करीब ₹15000 से ₹40000 तक के बिच होता है। जरुरी नहीं है की सबका सैलरी इतना ही होता है, ऐसे राइटर जो पांच या दस साल से यह काम कर रहे है। उनका सैलरी एक-एक लाख तक का भी होता है।
बाकी अगर आपका कोई कंटेंट राइटिंग एजेंसी है, या फिर आप फ्रीलांसिंग करते है तो आपका सैलरी आपके काम पर निर्भर करता है। इसमें कोई कंटेंट राइटर महीने का बिस हजार कमाते है, तो कोई महीने का पचास हजार तो कोई महीने का दो से दस लाख तक भी कमाते है। जो उनके काम के लेवल पर निर्भर करता है। आप भी शुरू कीजिये एक दिन आप भी महीने का पांच से दस लाख कमाएंगे। इस प्रकार एक कंटेंट राइटर काफी अच्छा पैसा कमाते है।
Content Writing Work from Home Job
अगर आपको घर से कंटेंट राइटिंग का काम करना है, तो आपको ऐसे लोगों से कांटेक्ट करना होगा जो आपको बिना ऑफिस आये काम करने की इजाजत देते है। अगर आप ऑफिस जाकर काम करते है तो इसमें कोई बुराई नहीं है वहां आपको आपके जैसे कई और लोग मिल जाते है। जिनका काम आपके जैसा ही होता है। ऐसे में आप उनसे कई चीजे सिख सकते है।
पर अगर आपको घर पर रहकर काम करना है, तो आप इसके लिए Freelancing, Blogging या फिर ऐसे ब्लॉगर या एजेंसी ओनर से बात कर सकते है। जो आपको घर बैठे काम करने के लिए काम दे। ताकि आप अपने कम्फर्ट में रहकर आसानी से काम सके। और अच्छा-खासा पैसा कमा सके।
अगर आपको आज का यह लेख Hindi Content Writing se Paise Kaise Kamaye को पढ़कर हिंदी में कंटेंट लिखकर दिन का ₹1000 कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी है। तो आज से ही आप कंटेंट राइटिंग का काम करना शुरू कीजिए। और अगर आपको लेख के बारे में कोई और भी सवाल करना है तो हमें निचे कमेंट करें।