आज कल बेरोजगारी की वजह से लोग काफी परेशान हो गया है। वह लोग अपने घर परिवारों को चलाने के लिए किसी ऐसे रोजगार के तलाश मे है जिससे वह दिन के चार से पाँच हजार आशानी से कमा सके। ऐसे मे अगर आप खुद से किसी बिज़नस को खोलने का सोच रहे है। तो आपको अपने गाँव मे किराना स्टोर खोलना चाहिए।
क्यूंकी इस बिज़नस की मांग तब तक होगी जब तक लोग खाने पिने की वस्तुए खरीदते रहेंगे। अगर आपको यह जानना है की Grocery Shop अपने गाँव मे कैसे शुरू करे इसे शुरू करने मे कितना खर्चा लगेगा। इसमे पूंजी कितनी लगेगी और फिर इसे शुरू करने के क्या फायदे है।
Grocery Shop Village Business Ideas
Grocery Shop Village Business Ideas एक ऐसा बिज़नस आइडिया है जिसमे आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्यूंकी यह बिज़नस आपका पूरे बारह महीने चलने वाला है। इसे शुरू करने से आप काफी मुनाफा कमा पाएंगे। हर किराना स्टोर बिज़नस अच्छा मुनाफा कमा कर देती है बस आपके छोटे छोटे कदम पर निर्भर करता है।
क्यूंकी आप पहले ही दिन से दिन के चार से पाँच हजार नहीं कमाने लगेंगे। इसलिए आपको अपना एक सफल किराना स्टोर का बिज़नस शुरू करना है। तो इसके लिए आपको आगे लेख मे बताए गए बातों को समझ कर उसके मुताबिक काम शुरू करना होगा जिससे आपको सफलता जरूरु मिलेगी।
अपने गाँव मे किराना का दुकान कैसे खोले
अच्छा सा जगह का चयन करें
एक अच्छा जगह से अंदाज़ लगाया जा सकता है की आपका किराना का बिज़नस चलेगा की नहीं। इसलिए कभी भी किराना का बिज़नस शुरू करने से पहले आप एक बढ़िया सा जगहा का चयन जरूरु करें। अगर हम आपको बताए की जगह का चयन कैसे करें तो जगह ऐसे स्थान पर ढूंदे जहां लोगों का आना जाना काफी होता है। इससे आपके दुकान मे अधिक लोग आएंगे जिससे आपका मुनाफा काफी अधिक बढ़ जाएगा। जगह मार्केट मे लें या फिर किसी स्कूल कॉलेज या फिर ऑफिस के बाहर लें।
दुकान को तैयार करें
अच्छा जगह चुन लेने के बाद आपको अपने दुकान को अच्छे से सजाना है मेरा मतलब है की आपको दुकान मे सभी आवश्यक फ़र्निचर को लगवाना है। जैसे खटाल, काउंटर, लाइट और भी चीजें ताकि आपका दुकान दिखने मे काफी आकर्षक लगे और लोग आपके दुकान को देख कर आपके दुकान पर आए। और आपके दुकान से समान खरीदे। इसके अलावा आपको आपके दुकान के बाहर एक पोस्टर लगाना है जिससे आपके दुकान के नाम को देख कर लोग आपके दुकान पर आए।
पूंजी का इंटेजम कीजिए
Best village business ideas in Hindi
इन चीजों को करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात आती है की Grocery Shop को खोलने के लिए आपको पूंजी की आवश्यकता पड़ती है। कई लोगों के पास पूंजी नहीं होती है, पर अगर आपके पास है तो आप उससे अपने दुकान के सभी समान होलसेल से मँगवा कर अपना दुकान शुरू कर सकते है।
अगर आपके पास पूंजी नहीं है और इसका इंतेजाम भी कहीं से नहीं हो रही है। तो सरकार आपको छोटे बिज़नस को शुरू करने के लिए कई सारे उद्योग लोन देती है। जिसके सहायता से आप अपना किराना स्टोर को खोल सकते है। फिर कमाई होने पर लोन को धीरे धीरे चुका सकते है।
जरूरी Licence बनवाए
इसके अलावा आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ भी बनवाना होता है ताकि आगे चलकर आपको किसी भी तरह का कोई झंझट न हो। अगर आप किसी भी तरह के खाने का समान बेचते है तो इसके लिए आपको FSSAI के द्वारा एक लाइसेन्स लेना होता है। साथ मे आपको अपने किराना के दुकान के लिए एक स्टोर लाइसेंस भी बनाना होगा। उसके अलावा अगर आप ऑनलाइन समान बेचते है तो आपको GST नंबर भी लेना होता है। ऐसे और भी कुछ लाइसेंस है जो आपके जगह के मुताबिक आपको बनवनी होगी।
अगर कोई भी सुपरमार्केट या फिर किराना स्टोर का सालाना कमाई जीएसटी लिमिट के पार होता है, तो उस दुकान मालिक को जीएसटी रजिस्ट्रेशन करके उसे अपने बिक्रि का जीएसटी फ़ाइल करना होता है। वहीं अगर बात करें नए revenue मॉडल के मुताबिक normal category states मे यह लिमिट 40 लाख रुपए की है। और special category states के लिए यह लिमिट 20 लाख रुपए की है।
मार्केटिंग करें
किसी भी बिज़नस मे आपको तभी मुनाफा होगा जब आप उसकी मार्केटिंग करेंगे और फिर लोग उसके बारे मे जानेंगे और फिर आपका समान खरीदेंगे। आप अपने ग्रोसरी दुकान के लिए दो तरीको से मार्केटिंग करना होगा ऑनलाइन और ऑफलाइन इसके अलावा आप अपने नजदीकी के जगहों पर ऑनलाइन डेलीवेरी का भी सर्विस देना होगा ताकि लोग बिना दुकान मे आए आपसे समान खरीद सके।
इसे भी पढ़े : Best Village Business Ideas in Hindi
Manufacturing business for ladies
अगर महिलाए बिजनेस शुरू करना चाहती है, तो मैनुफेक्चुरिंग का बिजनेस काफी अच्छा मुनाफा वाला होगा। आप मैनुफेक्चुरिंग के बिजनेस मे कॉपी बाइंडिंग और मसाला मेकिंग या पेकिंग जैसे कई बीजनेस्स को शुरू कर सकते है। जिससे आप लोगों को काफी मुनाफा भी होने वाला है। इसके अलावा आप इस बिजनेस को घर पर ही बैठ कर शुरू कर सकते है। आप जैसे जैसे काफी को बढ़ाते जाएंगे वैसे वैसे आपका मुनाफा भी बढ़ता जाएगा।
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
कुछ ऐसे खास बिजनेस आइडिया है, जिसे आप अपने गाँव मे शुरू करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। बिनेस्स जैसे की किराना स्टोर, कपड़े का दुकान, पान का दुकान, चाय की टपरी, फास्ट फूड का स्टॉल और कॉमन सर्विस सेंटर आदि बीजनेस्स को शुरू करके दिन के पाँच हजार रुपए कमा सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर यह लेख की किराना का दुकान खोल कर दिन का पाच हजार कैसे कमाए। इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी मिल गयी हो तो आप हमारे द्वारा लिखे गए और भी लेख को पढ़ सकते है। इसके अलावा आप किस बिजनेस के बारे मे जानना चाहते है, यह हमे इंतग्राम मे फॉलो करके डीएम जरूर करें या नीचे कमेंट कर दें
FAQs
₹50,000 रुपए मे बिज़नस कैसे शुरू करें।
अगर आपके पास पचास हजार तक का पूंजी है तो आप गाँव (Village Business Ideas) मे कुछ महत्वपूर्ण बिज़नस शुरू कर सकते है। जैसे की किराना स्टोर, एलेक्ट्रोनिक स्टोर, वेजीटेबल स्टोर और कपड़े का दुकान।
₹50,000 रुपए मे बिज़नस कैसे शुरू करें।
अगर आपके पास पचास हजार तक का पूंजी है तो आप गाँव मे कुछ महत्वपूर्ण बिज़नस शुरू कर सकते है। जैसे की किराना स्टोर, एलेक्ट्रोनिक स्टोर, वेजीटेबल स्टोर और कपड़े का दुकान।
Business ideas in india with low investment
आप इंडिया मे कुछ कम निवेश मे शुरू होने वाले बिजनेस को करके धीरे धीरे काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। 10 ऐसे बिजनेस आइडियास जिसे आप शुरू करके रोज के पाच हजार कमा सकते है।
1. केटरिंग का बिजनेस
2. कम्प्युटर ट्रेनिंग सेंटर
3. सैलून
4. किराने का दुकान
5. चाय का स्टॉल
6. गिफ्ट स्टोर
7. DJ सर्विसेस
8. आइस क्रीम बिजनेस
9. Organic खेती
10. टिफ़िन सर्विस