Chai Ka Business Kaise Kare – चाय का धंधा कैसे करें?

Chai Ka Business Kaise Kare (चाय का धंधा कैसे करें) – भारत में लोगों की दिन की शुरुवात चाय से ही होती है। कई लोगों को चाय सुबह बिस्तर पर चाहिए तो वहीं कई लोगों को चाय ब्रश करने के बाद चाहिए। इसके अलावा लोग चाय पीने के लिए चाय के स्टाल पर जाते है।

ऐसे में अगर आप भी चाय का बिज़नेस शुरू करके दिन का ₹2000 से ₹3000 रुपए कामना चाहते है, तो आप सही लेख पर आये है। आज के इस लेख में हम आपको अपना चाय का स्टाल कैसे शुरू करें और महीने का अच्छा खासा पैसा कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

चाय का बिज़नेस कितना फायदेमंद है

आज के समय में लगभग हर कोई चाय पीने का शोख रखते है और रखे क्यों नहीं भारत में जो चाय की मांग इतना है। इसलिए सायद भारत चाय उत्पादन के मामले में दूसरा नंबर पर आता है। इसलिए आज हम बात करेंगे की चाय का बिज़नेस भारत में कितना फायदेमंद होगा।

भारत में चाय का व्यापर काफी अधिक है एक डाटा के मुताबिक घरों में 1.2 बिलियन किलो चाय का इस्तेमाल 2024 तक किया जायेगा जो 2025 तक 1.4% के दर से बढ़ जायेगा। इससे आप यह अंदाज़ा लगा सकते है, की भारत में चाय के बिज़नेस का कितना मांग है।

इस अनुशार चाय का बिज़नेस शुरू करना काफी फायदेमंद भी रहेगा। और आप इस बिज़नेस को शुरू करके काफी अच्छा कमाई भी कर सकते है। आगे हम आपको बताएँगे की चाय के बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितना निवेश लगेगा जानने के लिए आगे पढ़े।

चाय का बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितना निवेश लगता है

वैसे तो चाय के बिज़नेस को दो तरीको से शुरू किया जाता है, पहला फ़्रेंचाइज़ मॉडल और दूसरा अपना खुद का स्टाल या फिर कमरे में शुरू करके। फ़्रेंचाइज़ मॉडल में आपको अधिक लगत लगती है। वहीँ अगर आप अपना खुद का आउटलेट लगते है, तो आप इसे काम कीमत में भी शुरू कर सकते है।

अगर बात करें tea stall को शुरू करने की लागत की तो आप इसे लगभग ₹25,000 से ₹1 लाख में बीच में शुरू कर सकते है। बाकी खर्चा आपके बिज़नेस को आप किस प्रकार से शुरू करते है, उसपर निर्भर करता है। अगर आप इस रकम को अपने चाय के बिज़नेस को शुरू करने के लिए निवेश करते है तो आपका चाय का बिज़नेस आसानी से शुरू हो जायेगा।

अगर आपके पास निवेश के लिए पूंजी कम है, तो आप इसके लिए लोन भी ले सकते है। क्यूंकि सरकार बिज़नेस शुरू करने के लिए काफी सारे योजनाओं का शुरुआत किया है। जिसके माध्यम से लोगों को रोजगार देने के लिए बिज़नेस लोन देते है।

चाय का बिज़नेस को शुरू करने के लिए जरुरी लाइसेंस और दस्तावेज

अगर आप बिज़नेस से जुड़ी लीगल परेशानियों से दूर रहना चाहते है, तो जरुरी दस्तावेज एवं लाइसेंस बनाना आवश्यक हो जाता है। चाय के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। और अगर आप इसे पैकेज प्रोडक्ट के साथ बेचते है, तो आपको FSSAI के तरफ से एक सर्टिफिकेट लेना होता है।

और वहीं अगर आप चाय के बिज़नेस को एक स्टाल से शुरू करते है, तो इसके लिए आपको मार्केट ओनर और मुन्सिपल ऑफिस से आर्डर लेना होता है। इनके द्वारा हाँ कहने के बाद आप बिना किसी झंझट के अपना चाय का स्टाल लगाकर चाय बेच सकते है। और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

चाय का बिज़नेस को शुरू करने के लिए जगह की खोज

आप दुकान कितना भी बढियाँ बना ले पर आपका दुकान वहीं चलेगा जहाँ पर भीड़ काफी अधिक हो। ऐसे में कई जगह है जहाँ काफी भीड़ लगती है, जैसे स्कूल, कॉलेज, कोर्ट, रेलवे स्टेशन, ऑफिस आदि जगहों पर काफी भीड़ लगती है। इन स्थानों पर अपने चाय के स्टाल के लिए जगह चुनना आपके बिज़नेस के लिए काफी फायदेमंद होगा।

Low Investment Business Ideas in Hindi

अगर आपको लगता है की जगह के बारे में एक बार देख लिया जाए तो आप उस जगह पर जाकर जगह को देख सकते है और फिर जगह का चयन कर सकते है। क्यूंकि आपका बिज़नेस सही जगह पर ही चलेगा गलत जगह को चुनने से आपका बिज़नेस फ़ैल भी हो सकता है।

चाय का बिज़नेस को शुरू करने के लिए कच्चा माल

अगर आप चाय का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो उसके लिए आपको कच्चा माल की आवश्यकता पड़ेगी। कच्चा माल यानी की चायपत्ती, इलाइची, चाय मसाला, दूध और इसके अलावा आपको चाय बनाने वाला बर्तन और LPG गैस की भी आवश्यकता पड़ेगी।

इन सामानों को इस्तेमाल करके आप अपने कस्टमर के लिए उसके पसंद का चाय तैयार कर सकते है। इन सामानों को अलावा आपको कुछ और भी समान को आवश्यकता पड़ सकती है, वो आपके काम पर निर्भर करेगा।

चाय का बिज़नेस का मार्केटिंग कैसे करें

आज के समय में मार्केटिंग का बहुत सारा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप काफी ग्राहकों को अपने स्टॉल पर ला सकते है। इसके बाद आपका मुनाफा काफी बढ़ जाएगा और आपका तगड़ा ब्रांडिग हो जायेगा।

अपने स्टॉल का मार्केटिंग के लिए आप लोगों को अपने चाय के बारे में बताने को कहना होगा जिसे माउथ मार्केटिंग कहा जाता है। इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर अपने चाय के बिजनेस का ब्रांडिग कर सकते है जिसे लोग सोशल मीडिया पर देखकर आपके स्टॉल पर आएंगे।

चाय का बिज़नेस को बड़ा कैसे करें

जब आपका कस्टमर अधिक हो जाए और आपका एक अच्छा ब्रांडिग हो जाए जो आपके दुकान के नाम और चाय के स्वाद से आपके दुकान पर चाय पीने आए तब आपको अपने पास के मार्केट में एक और स्टॉल लगवाना है। और इसी तरह से आपको अपना बिजनेस बढ़ाना है। साथ में आपको अपना खुद का फ्रेंचाइजी भी लॉन्च करना चाहिए।

निष्कर्ष – Chai Ka Business Kaise Kare

यह आर्टिकल Chai Ka Business Kaise Kare (चाय का धंधा कैसे करें) के बारे में था। अगर आपको यह लेख चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें पढ़कर पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और अगर आपको इस लेख से जुड़ी कोई ओर सवाल करनी है तो हमें कमेंट करें।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Hitesh Sah

मेरा नाम हितेश साह है। मै पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग करता हु। मुझे विभिन्न परीक्षाओं, बिज़नेस आइडियाज एवं भारत एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाये गए महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में लिखना पसंद है। सभी जानकारी मै ऑफिसियल नोटिफिकेशन के जरिए प्राप्त कर लेख लिखता हु। मेरे द्वारा लिखे गए लेख पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Leave a Comment