Business Ideas for Womens at Home in India आज के समय में लोगों के घरो में खर्च काफी बढ़ गया है, जिसके वजह से घर पर पति और पत्नी दोनों को काम करने की जरुरत है। ऐसे में अगर आप भी एक हाउसवाइफ है और अपना खुद का कोई काम शुरू करना चाहते है। तो आप शै लेख पर आये है आज के इस लेख मे में आपको कुछ ऐसे Best Business Ideas for Women के बारे में बताऊंगा जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है। इस लेख में हम आपके साथ कुछ Small Business Ideas for Womens के बारे में भी बात करेंगे।
अगर आपको भी अपना बिज़नेस शुरू करना है तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए और इनमे से अपने पसंद के अनुशार किसी एक बिज़नेस को चुनिए और फिर अपना पूरा समय देकर उस बिज़नेस को ग्रो कीजिये। और फिर दूसरा या तीसरा बिज़नेस शुरू कीजिये। ऐसे करने से आप अपना बिज़नेस सफलता पूर्वक चला सकेंगे बिना किसी रुकावट के।
Business Ideas for Womens at Home in India
1. मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस
इस लिस्ट में सबसे पहले हमने जिस बिज़नेस आइडिया की बात की है वह है मोमबत्ती बनाने की बिज़नेस अगर आप एक महिला है और अपना छोटा सा बिज़नेस शुरू करना चाहते है। तो इसे आगे पढ़े मोमबत्ती का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अच्छे अच्छे कैंडल बनाने आना चाहिए। उसके बाद आपको यह सोचना है की आप अपना मोमबत्ती किस प्रकार से बेचेंगे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दुकानों में घूमकर या फिर होलसेल की मदद से।
फिर आपको अपने बिज़नेस के मुताबिक जरुरी लाइसेंस बनवा लेना है। उसके बाद आपको मोमबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल खरीदना होगा। साथ में मोमबत्ती को बनाने के लिए आपको कुछ सांचे और मशीन खरीदनी होगी। फिर आपको मोमबत्तियों का पैकेजिंग करना होगा और फिर उसे बेचना होगा।
2. Handmade Craft बनाने का बिज़नेस
अगर आपको हैंडमेड क्राफ्ट्स बनाना आता है, तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। इसमें आप अनेक प्रकार के क्राफ्ट बना सकते है, जो लोगों को काफी पसंद आता है। लोग इसे अपने घरो के सजावट, प्रतिदिन उपयोग और अपने काम को बेहतरीन तरीके से करने के लिए इस्तेमाल करते है। अगर हम आपको बताये की इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए क्या करना होगा।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको मार्किट की जाँच करनी होगी ताकि आपको पता चल सके की अभी मार्किट में किस तरह के क्राफ्ट्स का डिमांड सबसे अधिक है। उसके बाद आपको एक प्लेटफार्म चुनना होगा जहा आप अपने बनाये इन बेहतरीन क्राफ्ट्स को बेच सके। इन दोनों काम को ख़त्म करने के बाद आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए जरुरी दस्तावेजों को बनवा लेना है।
इसके अलावा आपको अपने बिज़नेस का ब्रांडिंग करना होगा ताकि लोगों को आपके बिज़नेस के बारे में पता चल सके। और वह लोग आपके सामान को ख़रीदे बाकि अगर आपको इस बिज़नेस के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इसके लिए डिटेल्ड लेख पढ़ सकते है जहाँ से आपको इस बिज़नेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
3. Social Media Influencer
महिलाओं के लिए यह बिज़नेस सबसे बढ़िया है। अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी समझ है तो आप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन सकती है। इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर जानकारी वाली कंटेंट को पब्लिश करनी होगी। इस बिज़नेस में आप एड्स चलाकर, स्पोंसरशिप लेकर, और एफिलिएट प्रोडक्ट्स को बेच कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनाने के लिए आपको कुछ इक्विपमेंट की जरुरत पड़ेगी। अगर आपके यह इक्विपमेंट नहीं है तो इसे खरीद सकते है या इसके अलावा आप जुगाड़ बनाकर अपना काम शुरू कर सकते है। अगर बात करे एक्विपमेन्ट की तो सबसे पहले आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर हो जिसमे आप एडिटिंग कर सके, उसके बाद आपके पास एक अच्छा कैमरा वाला फ़ोन या कैमरा होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास अच्छी इंटरनेट कनेक्शन होनी चाहिए। बाकि जरुरत के अनुशार आप बाकि चीजे खरीद सकते है।
4. Cloud Kitchen
करिबन 81% महिलओ को खाना बनाना पसंद है, वहि करिबन 84% महिलाओं का मानना है की या उनकी कर्त्वय है उनके परिवार के प्रति। पर अगर आपको खाना बनाना पसंद है, तो आप क्लाउड किचन खोलकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। क्लाउड किचन एक ऐसा किचन होता है जहा पर खाना को केवल डिलीवरी करने के लिए ही बनाया जाता है। जहाँ पर कोई भी ग्राहक सीधे किचन से खाना नहीं लेता है।
इसे शुरू करने के लिए आपको किसी ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी पार्टनर से जुरना होगा। उसके बाद आपको अपना बिज़नेस सेटअप करना होगा और आर्डर आने पर आपको समय पर खाना ग्राहक को पहुँचाना होगा। और इस बिज़नेस को महिलाएं अपनी घर से भी शुरू कर सकती है। इस बिज़नेस को शुरू करके आप महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है।
5. Voice Artist
अगर आपकी आवाज़ अच्छी है आप किसी शो या फिर सिनेमा में अपना वौइस् दे सकते है। या फिर आज कल काफी लोग अपना यूट्यूब चैनल बनाते है जिसमे उन्हें एक वौइस् आर्टिस्ट की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप उनके लिए वौइस् रिकॉर्ड करते है तो इससे आपको काफी फायदा होगा और आप अच्छा खासा पैसा कामा सकते है।
बाकि इसके लिए अगर आपको वौइस् रिकॉर्डिंग आती है तो आपके लिए कोई समस्या नहीं है वही अगर आपको वौइस् रिकॉर्डिंग करना नहीं आता है तो आप इसे किसी ऐसे व्यक्ति से सिख सकते हो जो वौइस् रिकॉर्ड करना और अपने आवाज़ को बेहतरीन तरीके से निकालना सिखाता हो।
6. Make-Up Artist
अगर आपको मेक करना आता है और यह करना काफी पसंद है तो आप एक मेकअप आर्टिस्ट बनकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले ऐसे लोगों से मिलना होगा जो मेकअप के किसी ऐसे व्यक्ति को खोज रहे है जो उनका मेकउप कर सके ताकि वह किसी शादी या फंक्शन में खुबशुरत लगें। आज के समय में काफी लोग कंटेंट क्रिएटर बन रहे है और काफी लोग ऑनलाइन कंटेंट क्रिएट कर रहे है। जिन लोगों को एक मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत होती है। जो उनका मेकअप कर सके ताकि सीन अच्छा आ सके।
7. Freelance Photography
एक फ्रीलान्स फोटोग्राफर का काम होता है, की वह अपने क्लाइंट का फोटो उसे उसके आवश्यकता के अनुशार उसे समय पर पंहुचा सके। अगर आपके पास फोटोग्राफी का सही स्किल है, तो आप किसी ऐसे क्लाइंट को खोज सकते है। जिसको अपने बिज़नेस के लिए फोटोज की आवश्यकता है। तो आप उससे बात करके उसके मुताबिक अलग अलग फोटोज शूट करके उसे भेज सकते है।
जिसके बदले में वह आपको पेमेंट करेगा। ऐसे में अगर आप महीने के 10-15 क्लाइंट्स का भी काम करते है तो आप महीने के 25 से 30 हजार आसानी से कमा सकते है। इसके लिए आपको फोटोग्राफी आना बहुत जरुरी है, उसके साथ में आपके पास कुछ Equipement का भी होना बहुत जरुरी है।
इसे भी पढ़ें :- Online Paise Kaise Kamaye
8. Yoga Instructor
अगर आप फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते है। तो यह बिज़नेस आपके लिए काफी सही होगा। इसमें आप उन लोगों को योगा सीखा सकते है। जिन्हे अपने फिटनेस को लेकर काफी तकलीफ है, या ऐसे लोग जिनके पास योगा या एक्सरसाइज करने के लिए समय नहीं है।
वैसे लोगों को आप मदद कर सकते है। और इसके बदले में आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है। एक अच्छा योगा इंस्ट्रक्टर बनने के लिए आपको योगा सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा। इस बिज़नेस को आप अपने घर या फिर एक रूम को रेंट पर लेकर भी शुरू कर सकते। जहाँ पर योगा सिखने तथा करने वाले सभी व्यक्ति आएंगे।
9. Blogging
अगर आप लिखने और पढ़ने का काफी सौख रखते है। तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए बहुत बढ़िया बिज़नेस है, इसे आप अकेले या फिर कुछ लोगों के साथ मिलकर शुरू कर सकते है। ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको एक वेबसाइट बनाना होगा। जिसके लिए आपको एक होस्टिंग और डोमेन लेना होगा। ब्लॉग्गिंग शुरू करके आप महीने का 25 से 30 हजार या उससे अधिक कमा सकते है। पर इसके लिए आपको सही से रिसर्च करके यूजर तथा सर्च इंजिन के अनुशार आर्टिकल लिखना होता है।
10. Freelance Illustrator
अगर आप क्रिएटिव है, आपको डिजाइनिंग आती है। तो आप एक फ्रीलान्स इलस्ट्रेटर बन सकते है। इसमें आपको कुछ क्लाइंट खोजना होता है। जिसे इलस्ट्रेशन की जरुरत होती है और फिर उसके अनुशार आपको उसका काम पूरा करके देना होता है। जिसके बदले आप उससे पैसे चार्ज करते है।
एक सफल इलस्ट्रेटर बनने के लिए आपको सबसे पहले इलस्ट्रेशन डिजाइनिंग सीखनी होगी और फिर आपको अपना क्लाइंट ढूंढ़ना होगा। और फिर उसका काम करके देना होगा। अगर बात करे equipment की तो इसमें आपको एक अच्छा कॉन्फ़िगरेशन वाला कंप्यूटर या लैपटॉप चाहिए, बाकी कई और भी चीजे है जो आवश्यकता पड़ने पर ले सकते है।
11. Online Cyber Cafe
अगर आपको इंटरनेट की अच्छी समझ है, और आप ऑनलाइन फॉर्म भरना फोटो निकालना या फिर ज़ेरॉक्स करना जैसे काम कर लेती है। तो ऑनलाइन साइबर कैफ़े आपके लिए बेस्ट बिज़नेस आइडियाज है। इससे आप महीने के 20 हजार से ऊपर कमाएंगे। बाकी इसके साथ साथ आप कोई ऐसा बिज़नेस भी शुरू कर सकते है, जिससे कुछ और एक्स्ट्रा इनकम आ जाये।
बाकि ऑनलाइन साइबर कैफ़े खोलने के लिए आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप एक प्रिंटर अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और एक कमरे की जरुरत है। जिसमे आप अपना दुकान खोल सकते है। बाकी समय और जरुरत के अनुशार आप सामान को खरीद सकते है।
12. Tiffin
अगर आप खाना अच्छा बना लेते है, और आपके आस पास ऐसे लोग रहते है जिन्हे घर का बना हुआ खाना चाहिए। तो ऐसे आप टिफ़िन सर्विस देकर महीने का काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको जरुरत के अनुशार कुछ टिफ़िन खरीदने होंगे।
फिर आपको एक पेम्पलेट बनाना होगा जिसमे आप दिन के अनुशार खाना बनाने का लिस्ट रखेंगे की किस दिन क्या क्या बनेगा। उसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको अधिक खर्च भी नहीं होने वाला है।
13. Tutions
अगर आप किसी विषय पर अच्छा से पढ़ा लेते है, जैसे साइंस मैथ्स और अन्य विषय पर तो आप एक टूशन खोल कर बच्चो को पढ़ा सकते है। या फिर आप ऑनलाइन टूशन्स भी दे सकते है। अगर एक बच्चे से आप 500 भी लेते है तो ऐसे में अगर 5-10 बच्चो को पढ़ाते है, तो आप महीने का पचीस सो से पांच हजार तक कमा सकते है। इसके लिए आपके पास एक जगह होना चाहिए जहा पर बच्चे आकर पढ़ सके। और फिर जैसे जैसे बच्चे बढ़ेंगे वैसे वैसे आपका इनकम भी बढ़ेगा।
14. E-Commerce
कोरोना आने के वजह से लोग घर से निकलना बहुत कम कर दिया था। जिसके वजह से लोग ऑनलाइन सामान खरीदना शुरू कर दिया था और अभी भी ज्यादातर लोग ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते है। ऐसे में एक इ कॉमर्स बिज़नेस शुरू करना एक अच्छा उपाय है पैसे कमाने के लिए। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक इ कॉमर्स वेबसाइट होना चाहिए।
इसके अलावा आपको प्रोडक्ट्स का भी स्टॉक रखना होगा जो सामान आप बेचना चाहते है। यह एक पूरा लम्बा प्रोसेस है इसके बारे में आप और अधिक जानकारी इखट्टा कर सकते है। बाकि इस बिज़नेस को आप पचास हजार के आस पास के पूंजी के साथ शुरू कर सकते है बाकि कितना लगेगा यह आपके बिज़नेस के मुताबिक तय होगा।
15. Videos Editing
अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती है, या आपको वीडियोस को एडिट करना पसंद है। तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है इसमें आप अनेक प्रकार के वीडियोस को एडिट कर सकते है। जैसे यूट्यूब वीडियोस, शॉर्ट्स वीडियोस, शादी वीडियोस और वेब सीरीज जैसे आदि। जो आपके पसंद के अनुशार होगा। अगर आपको वीडियो एडिट करना है तो उसके लिए आपको एक कंप्यूटर लेना होगा।
साथ में आपके पास इंटरनेट होना चाहिए ताकि आप वीडियोस में लगने वाले साउंड्स और फुटेज या फिर इमेज को आसानी से डाउनलोड कर सकते। कुछ हो न हो पर एक अच्छा कॉन्फ़िगरेशन वाला कंप्यूटर होना बहुत जरुरी है, ताकि आपको एडिट करते वक्त किसी भी तरह से दिक्कत न हो। और अगर आपको एडिटिंग नहीं आती है तो आप किसी इंस्टिट्यूट में जाकर या फिर ऑनलाइन कोर्स करके सिख सकते है।
उसके अलावा आप यूट्यूब वीडियोस देख कर भी सिख सकते है। वीडियो एडिटिंग भी अनेक तरह के होते है, जिसके बारे में आपको पहले ही समझना होगा। तब जाकर आप उसी फील्ड में अपना पूरा ध्यान लगा सके। इससे आप जल्दी सिख पाएंगे और आपका उस फील्ड में काफी अनुभव बढ़ जायेगा।
16. Content Writing
आज के समय में हर कोई ब्लॉगर, यूटूबर और डिजिटल क्रिएटर बन रहे है। इसके अलावा लोग नए नए स्टार्टअप खोल रहे है, जिसके लिए वह कंटेंट मार्केटिंग के मदद से अपना प्रमोशन कर रहे है। और इनमे से कई लोगों के लिए कंटेंट ही पहला जरुरत है। ऐसे में अगर आप लिखने और पढ़ने में काफी रूचि रखते है, तो आप एक कंटेंट राइटर बन सकते है।
अगर आपको कंटेंट राइटिंग आती है तो आप किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क कर सकते है जिको कंटेंट की जरुरत है। और अगर आप उसको कंटेंट लिखकर देते है, तो वह आपको उसके बदले में पेमेंट करता है। एक कंटेंट राइटर दो तरीको से कमाता है, सैलरी या फिर फ्रीलांसिंग जैसे की प्रोजेक्ट के अनुशार। इसमें आपको महीने का बीस से पचीस हजार तक आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा कई लोग तो वर्ड्स के हिसाब से भी चार्ज करता है। जिसमे आप इससे भी अधिक कमा सकते है।
एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको टॉपिक रिसर्च, जानकारी इकठा करना, फिर उसे अच्छे से स्टोरी के फॉर्म में लिखना आना चाहिए ताकि पढ़ने वाला एक बार में समझ सके। तब जाकर आप एक अच्छा कंटेंट राइटर बन पाएंगे। इसके अलावा और भी चीजे है जो आप काम के दौरान सिख लेंगे।
FAQs [Business Ideas for Womens at Home in India]
लड़कियों के लिए कौन सा बिजनेस अच्छा है?
अगर लड़कियाँ किसी ऐसे बिजनेस आइडियास के तलाश मे है जो उनके लिए सबसे बढ़िया है तो आपके लिए कुछ बिजनेस आइडियास है जैसे की Salon, Backery Store, Cloud Kitchen और Blogging और भी ऐसे कई बिज़नस आइडियास है।
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
यहाँ पर बारह महीने चलने वाले कुछ बेहतरीन बिज़नस आइडियास है जिसे आप शुरू कर सकते है। Cloud Kitchen, Blogging, Graphic Designing, Stitching और Tiffin Services.
हाउसवाइफ को कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
अगर आप एक हाउस वाइफ़ है तो आपको अपने घर के कई काम करने होते है, इसलिए हम आपको कुछ ऐसे बिज़नस आइडियास के बारे मे बताएँगे जिसे आप बड़े आशानी से कर सकते है। ब्लॉगिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग, विडियो एडिटिंग और बच्चों को ठूसन पढ़ाना आदि।
निष्कर्ष
अगर आपको आज के लेख Business Ideas for Womens at Home in India को पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो अभी किसी ऐसे बिज़नेस आइडियाज के तलाश में हो। और अगर आपको इस लेख से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो हमें निचे कमेंट करें। और ऐसे ही टॉपिक्स पर लेख पढ़ने के लिए हमें टेलीग्राम पर फॉलो करें।