Best Business Idea in Hindi – आप भी कमा सकते है महीने का ₹30,000 इस बिजनेस से

Business Idea in Hindi – आज के समय मे लोगों को काफी समस्या होती है, हर रोज़ ऑफिस जाना फिर साम को थक हार कर घर वापस आए। पर दिक्कत यहा आता है की हमे सैलरी बहुत कम दिया जाता है और काम बहुत अधिक कराया जाता है। ऐसे मे अगर आप कोई ऐसा काम शुरू करना चाहते है जिससे आप महीने के ₹30 हजार से ₹40 हजार बड़े आशनी से कमा सके।

तो आज के इस लेख मे Kam Paise me Business Kaise Kare इसके बारे मे हम आपको बताएँगे और जिस बिज़नस के बारे मे में आपको बताने वाला हूँ वह है टिफ़िन सर्विस का बिज़नस और यह Business Idea बारह महीने चलने वाला Business Idea है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टिफिन सर्विस का बिज़नस करने का फायदा

Business Idea in Hindi – अगर आप टिफिन सर्विस का बिज़नस शुरू करते है तो आपको इससे काफी मुनाफा होने वाला है। क्यूंकी यह बारह महीने चलने वाला बिज़नस है। इसमे वैसे लोग आपसे टिफिन का सर्विस लेंगे जिन्हे घर से बहार रहकर या तो पढाई करना पड़ता है।

या फिर कोई नौकरी करना पड़ता हो ऐसे लोग अक्सर घर जैसे बने हुए खाने का तलाश करते है। अगर आप उन लोगों के इस मांग को पूरा करते है, तो आप इससे काफी जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है। और सबसे बढ़िया बात यह है, की आप इसे बहुत ही काम निवेश में शुरू कर सकते है।

Tiffin Service Business Idea को कैसे शुरू करें

टिफिन सर्विस के बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आस पास के जगहों पर जाकर पता करना होगा की किसी को टिफ़िन का सर्विस का जरुरत है। कस्टमर खोजने के लिए आपको ऐसे स्थान पर जाना होगा जहाँ पर लोग हर रोज काम पर जाते है, या फिर छात्र जो हर रोज स्कूल, कॉलेज जाते है।

और उन्हें घर के जैसा बना हुआ खाना चाहिए। अब हम आगे बात करेंगे की कैसे आप Tiffin Service का बिजनेस शुरू कर सकते है। फिर चाहे आप हाउसवाइफ हो या फिर कोई स्टुडेंट जो इस बिजनेस को पत्र टाइम शुरू कर सकते है। जानने के लिए आगे लेख को पढ़े।

Tiffin Service के बिज़नेस को शुरू करने के लिए जरुरी सामान

Kam Paise me Business Kaise Kare

अगर आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए आपको इस बिजनेस को चलाने के लिए यानी की खाना पकाने और उसे अपने ग्राहकों तक पहुचने के लिए कुछ समान खरीदने की आवश्यकता होगी। अगर या समान आपके पास पहले से उपलब्द है, तो आपको इसे खरीदने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा आपको खाना बनाने के लिए सामग्री खरीदने होंगे और यह आपके ऊपर निर्भर करेंगा की आप क्या पकाना चाहते है।

आप समान अपने Daily Tiffin Service Menu Card के मुताबिक ला कर रख सकते है। और अगर आप हारा साग और सब्जी बनाते है, तो वह आपको ताज़ा लाकर बनाना होगा। वहीं अगर आप दाल, चना, आलू बुजिया आदि जैसे पकवान बनानते है। तो इस स्थिति मे आपको समान स्टॉक करके लाना होगा। क्यूंकी यह समान आधिक समय तक रहता है।

Tiffin Service के बिज़नेस को शुरू करने के लिए जरुरी लाइसेंस

Kam Paise me Business Kaise Kare

अगर आप अपना खुद का टिफिन सर्विस का बिज़नस को शुरू करते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले Food Safety Department की मदद से FSSAI लाइसेंस लेना होगा। इसे लेने के यह तय हो जाएगा की आपका खाना लोगों के लिए बढ़िया है, और आप खाना को बनाते वक्त साफ सफाई और स्वास्थ को ध्यान मे रखकर बनाते है।

इसके अलावा और भी लाइसेंस और दस्तावेज़ है जो आपको अपने बिज़नस को शुरू करने के लिए जरूरी है। तो आप अगर अपना बिज़नस किसी जगह पर शुरू कर रहे है, तो उसके लिए आपको अपने जगह के लिए Shop and Establishment Act License लेना होगा। और अगर आपका टिफिन दूर दूर तक जाता है तो आपका उसके लिए अपना Trade License भी लेना होगा।

साथ मे आपको Eating House License, Fire NOC और Pollution Clearance  का भी लाइसेंस लेना होगा आपको ताकि अगर आपके जगह पर भविष्य मे किसी भी तरह की कोई हानी होती है, तो उस वक्त आप किसी भी तरह के दिक्कत मे नहीं पड़ेंगे वो भी कागजात के वजह से।

और अगर आप इस बिज़नस को अपने घर से शुरू कर रहे है, और केवल दस बीस लोगों को खाना पहुचा रहे है तो इस स्थिति मे आप केवल FSSAI का लाइसेंस लेकर अपना बिज़नस शुरू कर सकते है और जरूरत पड़ने पर आप बाकी लाइसेंस भी बना सकते है।

Tiffin Service के बिज़नेस का मार्केटिंग कैसे करें

अब बात आती है, की आप Kam Paise me Business Kaise Kare और अपने Tiffin Service के बिज़नस को शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सके। ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बिज़नस का मार्केटिंग करना होगा। आप अपने Tiffin Service बिज़नस के मार्केटिंग को दो तरीको से कर सकते है। पहला आप ऑफलाइन ग्राहकों से बात करके उसे टिफ़िन पहुचा सकते है, इसके अलावा आप अपने बिज़नस का मार्केटिंग ऑनलाइन भी कर सकते है।

ऑफलाइन मार्केटिंग मे आप लोगों को अपने बिज़नस के बारे मे बताने को कह सकते है, और आप उन्हे अपने खाना के बारे मे भी बताने को कह सकते है की आपका खाना कैसा है। साथ मे आप अपने पास के जगहों पर जाकर Tiffin Service Pamphlet चिपकवा सकते है। जहां से अगर किसी व्यक्ति को आपके टिफ़िन सर्विस की आवश्यकता होगी तो वह आपसे संपर्क करेगा।

वहीं अगर आप ऑनलाइन मार्केटिंग करते है, तो सबसे पहले आपको आपको अपने टिफ़िन सर्विस का बिज़नस को गूगल बिज़नस पर रजिस्टर करना होगा। जिससे अगर कोई व्यक्ति गूगल मेप या गूगल पर Tiffin Service Near me लिखकर सर्च करता है, तो उसे आपका बिज़नस दिखेगा। इसके अलावा आप Instagram, Facebook आदि जगहों पर अपना ऐड चलवा सकते है। जिससे जरूरतमन्द लोग आपसे संपर्क करेंगे।

अगर आप यह खोज रहे है की घर बैठे ₹1000 रोज कैसे कमाए तो आप इस बिज़नस को शुरू करके इस तरह से अपना बिज़नस का मार्केटिंग करके रोज ₹1000 रुपए कमा सकते है।

इसे भी पढे : इन कामों को करके आप भी दिन का ₹5000 कमा सकते है

Business Idea For Students

अगर आप एक स्टूडेंट है और आपके पास अधिक फ्री टाइम रहता है, या फिर आप कोई ऐसे व्यक्ति है जो रोज काम करते है, और आपके पास फ्री टाइम है। और या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जिसे काम नहीं मिल रहा है, तो वह व्यक्ति इस Small Business Idea को शुरू कर सकते है। और काफी बढ़िया कमाई कर सकते है।

Business Idea for Housewife

अगर आप एक महिला है, और आप अपने घर पर अपना काम करते है। और आपके पास काफी खाली समय है तो आप भी इस बिज़नस को शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। और महिलाओं को तो खाना बनाना बड़ा अच्छा से आता ही है। लोग आपके खाना मे घर और माँ के जैसा स्वाद भी पा सकेंगे। आज ही शुरू करे इस बिज़नस को और कमाए हर महीने ₹7 से ₹10 महिना बड़े अशानी से कमा सकते है।

निष्कर्ष [Business Idea in Hindi]

अगर आपको यह लेख टिफिन सर्विस Business Idea in Hindi को पढ़कर इस बिज़नस के बारे मे पूरी जानकारी मिल गयी है, तो आप इसे अपने उन दोस्तो के साथ सेयर करें जो किसी बिज़नस आइडिया के तलाश मे है। और यह खोजता है की Kam Paise me Business Kaise Kare और हर महीने अच्छे खासे पैसे कैसे कमाएं। और अगर आपको इस लेख से जुड़ी कोई और सवाल पुछनी है, तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Hitesh Sah

मेरा नाम हितेश साह है। मै पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग करता हु। मुझे विभिन्न परीक्षाओं, बिज़नेस आइडियाज एवं भारत एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाये गए महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में लिखना पसंद है। सभी जानकारी मै ऑफिसियल नोटिफिकेशन के जरिए प्राप्त कर लेख लिखता हु। मेरे द्वारा लिखे गए लेख पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Leave a Comment