Business Kaise Kare – अगर आप भी किसी ऐसे बिज़नस के तलाश मे है, जिससे आप कम पैसे मे शुरू करके महीने का लाखों कमा सके। तो आप सही लेख पर आए है, आज के इस लेख मे में आपको एक ऐसा बिजनेस के बारे मे बताने वाला हूँ जिसे आप ₹30 से ₹40 हजार मे शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
जी हाँ दोस्तों आज के इस लेख मे में आपको Banana Chips बनाने का बिजनेस के बारे मे बताने वाला हूँ जो दक्षिणी भागों मे काफी पसंद किए जाते है। एक शोध के से पता चला की की केले का चिप्स का बाजार ₹750 करोड़ का है। जो अपने विभिन्न स्वाद के कारण आलू के चिप्स को भी पीछे छोर दिया है।
इसलिए आज के इस लेख मे हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने घर या फिर छोटे से दुकान की मदद से एक बेहतरीन केले के चिप्स बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। साथ मे यह भी बताएँगे की कैसे आप इस बिजनेस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचा सकते है। जानने के लिए लेख को पढे।
क्या बनाना चिप्स व्यवसाय लाभदायक है
Ghar Baithe Business Kaise Kare – अगर आप घर पर रहकर बिज़नस को शुरू करना चाहते है, तो आप इसे शुरू मे अपने घर से ही चला सकते है। जैसे जैसे आपका कस्टमर अधिक होगा और आपको मुनाफा भी अधिक होने लगेगा। वैसे ही आप अपने इस केले के चिप्स के बिजनेस को किसी दुकान या फिर एक अच्छे से जगह से शुरू कर सकते है।
अगर बात करें की क्या यह बिजनेस लबदायक है, तो बिलकुल लाभदायक है या केले का चिप्स का बिजनेस जैसे की आपने जाना ऊपर की यह बिजनेस का marketमार्केट ₹750 करोड़ का है। तो इस स्थिति मे यह बिजनेस काफी फायदेमंद है। इसे आप बड़े आशनी से शुरू कर सकते है।
केले के चिप्स के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है
केलो का खेती सबसे अधिक Andhra Pradesh मे किया जाता है, साथ मे Maharashtra, Karnataka, Tamil Nadu और Uttar Pradesh इन पाँच राज्यों से करीबन 67% केले का उत्पादन किया जाता है। जो साल 2022-23 का डाटा है। पर हमारा सवाल है की केले के चिप्स किस सहर मे सबसे आधीक प्रसिद्ध है, तो यह केरल राज्य मे काफी प्रसिद्ध है। इन चिप्स को बनाने के लिए नागरकोइल केले का इसेमल किया जाता है, जो अपने अनोखे बनावट के साथ-साथ अपने स्वाद के लिए भी काफी मशहूर है।
केले के चिप्स बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें – Banana Chips Making Business Kaise Kare
केले के चिप्स को बनाने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के सामग्री लगेंगे, जिसके मदद से आप केले का वेफ़र या फिर चिप्स बना सकते है। पर हम यहाँ पर आपको बताएँगे कैसे आप केले के वेफ़र को बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। उसके लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप यह बिजनेस किस स्तर पर शुरू करना चाहते है।
यानि की छोटे मार्केट से या फिर होलसेल सप्लाइ करने के लिए। अगर आप छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है। तो आप सीधा Banana Wafers बना कर अपने लोकल मार्केट मे लिजकर बेच सकते है। इसके लिए आपको कोई भी सर्टिफिकेट या किसी भी प्रकार का कोई ताम-झाम नहीं करना होगा।
लेकिन वहीं अगर आप इसे एक बड़े लेवल मे सुरू करते है, तो इसके लिए आपको एक नियम का पालन करना होगा। जैसे की आपको इसके लिए स्थान का खोज करना होगा जहां पर आपका स्टाफ, काम करेगा अर्थात वेफ़र तैयार करेगा। इसके अलावा आपको अपने बिजनेस को कानूनी रूप से लीगल करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ और लाइसेंस भी बनवाना होगा।
एक बार जब आपका वेफ़र बनकर तैयार हो जाएगा, उसके बाद बारी आता है उसे पेकिंग करने का जिसके लिए आप अपने खुद का ब्रांड का एक पेकेजिंग तैयार करवा सकते है। और उस पेकेट मे अपने बनाना वेफ़र्स को पेक करवा कर अपने ग्राहक तक पहुँचा सकते है।
केले के चिप्स को बनाने के लिए आवश्यक सामान
अगर आपको Banana Chips बनाना है, तो उसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण सामान जो आपको इसे बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। अर्थात आपको इसे बनाने के लिए कच्चा केला, पकाने के लिए तेल, नमक और स्वाद के लिए मसाला जैसे कई चीजों की जरूरत पड़ेगी।
अगर आप इसे मशीन के मदद से तैयार करना चाहते है, तो आपको इसके लिए मशीन भी खरीदने होंगे। साथ मे आपको बनाना चिप्स तैयार करने के लिए कुछ लोगों की भी जरूरत होगी जिसे आप काम पर रख सकते है। लोगों की जरूरत तब होगी जब आप इसे बड़े मात्रा मे तैयार कर रहे है।
केले के चिप्स को कहाँ बेचें
आप केले के चिप्स को कई ऐसे जगहों पर बेच सकते है, जहां लोग काफी आते जाते रहते है। इसके लिए आप अपने केले के वेफ़र्स के पेकेट को लोकल दुकान, किसी होलसेल वाले या फिर ई-कॉमर्स वैबसाइट या फिर खुद के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके बी बेच सकते है।
अगर लोगों को आपके द्वारा बनाया हुआ बनाना वेफ़र पसंद आता है, तो इससे लोग आपको दुबारा से ऑर्डर देंगे, जिससे आपका बिक्री बढ़ जाएगा। जिसके बाद आप अधिक मुनाफा कमा पाएंगे। और अधिक से अधिक लोगों तक अपना Banana Wafers को पाहुचने के लिए आपको विभिन्न मार्केटिंग तकनीक का इस्तेमाल करना होगा।
इसे भी पढे : Best Business Idea in Hindi – आप भी कमा सकते है महीने का ₹30,000 इस बिजनेस से
केले के चिप्स को बेचने से कितनी कमाई होगी
अब हम सबसे महत्वपूर्ण बात करेंगे की केले के चिप्स को बेचने से आप कितने मुनाफा कमा सकते है। अगर एक अनुमान लगाएँ की आप एक दिन मे करीबन 50 Kg केले के वेफ़र्स को बेच लिए और अगर एक किलो वेफ़र को बनाने मे करीबन ₹250 रुपए का खर्चा आता है, तो ऐसे मे आपको 50 किलो वेफ़र बनाने मे करीबन ₹12500 रुपए का खर्चा आएगा।
और अगर आप इन वेफ़र्स को बाजार मे लिजकर करीबन ₹300 रुपए किलो के हिसाब से बेचते है, तो आप प्रति किलो मे ₹50 रुपए का मुनाफा कमाएंगे। अर्थात की आप दिन के करीबन ₹2500 रुपए का मुनाफा कमाएंगे। और महीने के आप ₹75000 हजार रुपए कमाएंगे। जो काफी अच्छा कमाई है, और जैसे-जैसे आपका माल अधिक बिकेगा वैसे-वैसे आप अधिक मुनाफा कमा सकेंगे।
अगर आपको इस बीजनेस आइडिया केले के चिप्स के Business Kaise Kare से कोई अच्छी जानकारी मिली है और आपको लगता है, की आपको इस बीजनेस को शुरू करना चाहिए तो आप बाहर मार्केट मे जाकर इस बिजनेस के बारे मे और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। बीजनेस को शुरू करने से पहले सभी जरूरी जानकारी इकट्ठा कर ले तभी जाकर बिजनेस शुरू करें नहीं तो घाटा लगने का डर रहता है।