50000 में कौन सा बिजनेस करें? 10 Profitable Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi: ऐसे कई सारे लोग है, जो अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है। पर उनके मन में एक सवाल होता है की हमारे पास ज्यादा पूंजी नहीं है। तो फिर हम बिज़नेस कैसे शुरू करेंगे बिज़नेस शुरू करने में तो लाखों रुपयों की निवेश करनी होती है।

अगर आप भी इसी बात से परेशान है, कम निवेश में शुरू करना चाहते है। अपना एक बिज़नेस तो आज का यह लेख आपके लिए है। आज इस लेख में हम आपको 50000 में 10 Profitable Business Ideas in Hindi के बारे में बताएँगे। जिसमे आपको लगने वाले निवेश एवं लाभ के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

50000 में कौन सा बिजनेस करें : 50000 Me Konsa Business Kare

अगर आपके पास मात्र पचास हजार के आस-पास पूंजी है। जिसके मदद से आप अपना खुदका बिज़नेस शुरू करना चाहते है। तो आप निचे दिए गए लिस्ट में से किसी एक बिज़नेस को करना शुरू कर सकते है। यह सभी 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियास है। इसके अलावा ध्यान रहे की इसमें बताये गए बिज़नस आइडिया से कमाई अलग-अलग हो सकती है। जो कई ऐसे बातों पर निर्भर करती है जिसे आप अपने बिज़नेस को करने के दौरान महसूस करेंगे।

बिज़नेस आईडियामहीने की कमाई
1. फास्ट फूड बिजनेस₹30,000 से ₹6,00,000
2. नाश्ते की दुकान खोलें₹25,000 से ₹7,50,000
3. साइबर केफे₹25,000 से ₹30,000
4. फ्रूट जूस का बिजनेस₹1,00,000 से ₹2,00,000
5. फल एवं सब्जियों का दुकान₹50,000 से ₹3,00,000
6. कॉटन विक्स बनाने का₹1,00,000
7. विडियो एडिटिंग₹25,000 से अधिक
8. पापड़ बनाने का बिजनेस₹50,000 से अधिक
9. कंटेंट राइटिंग₹25,000 से ₹50,000
10. प्रिंटेड टी-शर्ट का बिजनेस₹50,000 से ₹1,00,000

10 Profitable Business Ideas in Hindi

1. फास्ट फूड बिजनेस

फास्ट फूड आज के समय मे काफी सुर्ख़ियों पर है। कई ऐसे लोग है जो बिना फ़ास्ट फ़ूड खाए रहते भी नहीं है। और कई लोग साम के वक्त मार्केट में घूमने आते है, तो फ़ास्ट फुड खाते है। अगर आप ऐसे में इस बिज़नेस को किसी भीड़-भाड़ वाले जगहों पर खोलते है तो आप इस बिज़नेस से काफी अच्छा खाशा मुनाफा भी होगा।

 ऐसे तो इस बिज़नेस में आप जितना ज्यादा बेचेंगे आपको उतना अधिक कमाई होगी। और बिज़नेस को शुरू करने से पहले मार्केट में जाकर रिसर्च करें की आपके आस-पास के मार्केट में कौन सा फ़ास्ट फ़ूड सबसे अधिक बिकता है। उसी अनुशार आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

निवेश :- ₹25,000 से ₹40,000 रुपयों में शुरू कर सकते है।

कमाई :- ₹30,000 से ₹6,00,000 रुपयों के बीच कमा सकते है, बाकी आपके काम पर निर्भर करता है।

2. नाश्ते की दुकान खोलें

आप अपने घर या आस पास के पड़ोसियों के पापा को देखते होंगे जो सुबह-सुबह काम पर जाते है। ऐसे में वह घर पर नास्ता नहीं कर पाते है। अगर आप इस मोके का फायदा लेते है, और नास्तों का दुकान शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को आप किसी भीड़ भाड़ जैसे ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जैसे जगहों पर शुरू कर सकते है।

बाकी आप उन जगहों पर जाकर देख सकते है की लोगों की नस्तों के दुकान के लिए कितना चाह है। फिर उसी अनुशार या तो ठेला या फिर एक कमरे को किराये पर लेखर आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। आप इसमें अच्छे से घर जिसे मसूस कराये उस प्रकार का नास्ता बना कर खिला सकते है।

निवेश :- ₹25,000 से ₹50,000 रुपयों में शुरू कर सकते है।

कमाई :- ₹25,000 से ₹7,50,000 रुपयों के बीच कमा सकते है। बाकी आपके दुकान में कितना भीड़ है उसपर निर्भर करेगा।

3. साइबर केफे

आज कल सभी चीजे ऑनलाइन हो गई है गैस बुकिंग से लेकर बिजली बिल जमा कराने तक का काम। अगर आप अपने शहर या फिर गांव के दुकान में एक साइबर कैफे शुरू कर लेते है।

तो आपको इस बिजनेस से काफी अच्छा पैसा कमाई होगा। आप ऑनलाइन फार्म भरने के साथ-साथ जेरॉक्स, पासवर्ड साइज फोटो, Id कार्ड प्रिंटिंग आदि का सुविधा दे सकते है।

निवेश :- इस बिजनेस को आप ₹50,000 से भी कम की लागत में शुरू कर सकते है।

कमाई :- ₹25,000 से ₹50,000 तक महीने का कमा सकते है आप एक साइबर कैफे से

4. फ्रूट जूस का बिजनेस

अक्सर लोग केमिकल वाले ड्रिंक्स पीते है, पर जब उन्हें इसके हानि के बारे में पता चलता है तो वह कुछ हेल्थी खाने पीने की चीजे खोजते है। इसके अलावा कई लोग सुबह सुबह exercise आदि करने के बाद कुछ हेल्थी ड्रिंक्स पीने की सोचते है।

अगर आप एक फ्रूट जूस का बिजनेस शुरू करते है। तो आप इस बिजनेस से महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आप इस बिजनेस को एक स्टॉल से शुरू कर धीरे धीरे जैसे आपके जूस का डिमांड बढ़ने लगेगा वैसे वैसे आप नए स्टॉल लगवा सकते है।

निवेश :- इस बिजनेस को आप ₹20,000 रुपए की निवेश से शुरू कर सकते है।

कमाई :- आपको इस बिजनेस से महीने की ₹1,00,000 से ₹2,00,000 रुपयों की कमाई होगी।

5. फल एवं सब्जियों का दुकान

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi

फल एवं सब्जी हर व्यक्ति खरीदता है, जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। इसलिए इसका डिमांड कभी नही खतम होने वाला है। और इस बिजनेस में आपको काफी अधिक मुनाफा भी होगा।

इस बिजनेस को आप अपने मार्केट के पास खोल सकते है। इसके लिए आपको कमरा किराए पर लेना होगा या फिर आप शुरू में इसे स्टॉल लगाकर शुरू कर सकते है। फिर जैसे जैसे आपका बिजनेस बड़ा होता जायेगा वैसे वैसे आप अपने बिजनेस को एक नया मोड़ दे सकते है।

निवेश :- इस बिजनेस को आप मात्र ₹10,000 रुपयों की निवेश से शुरू कर सकते है।

कमाई :- अगर आप इसमें अच्छे से निवेश करके फल एवं सब्जियों को बेचते है तो आप ₹50,000 से ₹3,00,000 रुपए महीना कमा सकते है।

6. कॉटन विक्स बनाने का

भारत एक धार्मिक देश है, में इसलिए आपको इस बिजनेस के बारे में बता रहा हूं। क्योंकि हर घर में पूजा साम के वक्त दिए जलाए जाते है। ऐसे में अगर आप Cotton Wicks बनाने का बिजनेस शुरू करते है, तो आपको इससे काफी अच्छा खासा मुनाफा होगा।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको राउंड और लॉन्ग कॉटन विक बनाने की मशीन लेनी होगी। शुरू में अगर आपके पास कम पूंजी है तो आप इसे एक मशीन से भी शुरू कर सकते है।

निवेश :- ₹50,000 रुपए

कमाई :- ₹1,00,000 रुपए महीने का

7. विडियो एडिटिंग

आज कल सोशल मीडिया काफी तेजी से चल रही है। लोग विडियोज देखना काफी पसंद भी कर रहे है। अगर आपको वीडियो एडिटिंग नही आती है तो आप इसे सिख सकते है। साथ में वीडियो एडिट करने के लिए आपको एक कंप्यूटर की जरूरत होगी जिसे आप खरीद कर काम कर सकते है।

शुरू में आप एक या दो क्लाइंट के साथ काम करना शुरू कर सकते है। फिर जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा और आपके क्लाइंट्स भी बढ़ते जाएँगे और आप इसे अकेले शुरू किया था और अब आप अपना खुद का एक वीडियो एडिटिंग एजेंसी बना सकते है। और महीने के लाखों रूपये कमा सकते है।

निवेश :- ₹50,000 रुपए जो आपको कंप्यूटर आदि चीजों को खरीदने में लगेंगे जिससे आप अपना काम सिख सकते है और आगे कर सकते है। फिर जैसे-जैसे आपका कमाई बढ़ेगा वैसे-वैसे आप और निवेश कर सकते है।

कमाई :- ₹25,000 से अधिक अपने काम के मुताबिक

8. पापड़ बनाने का बिजनेस

पापड़ का बिज़नेस एक लाभदायक बिज़नेस आईडिया है क्यूंकि पापड़ हर कोई आज के समय में खाता है। चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करके आप काफी अच्छा-खासा बिज़नेस बना सकते है। पापड़ के बिज़नेस को आप छोटे, मध्यम और बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है।

आप जितना अच्छा क्वालिटी का पापड़ बनाएंगे आपका पापड़ उतना अधिक बिकेगा। इसे आप बाजार, मॉल, किराना स्टोर, सुपर मार्केट आदि जगहों पर बेच सकते है। फिर जैसे जैसे आपका पापड़ का मार्केट में डिमांड बढ़ जायेगा फिर आप इसे माध्यम फिर बड़े स्तर पर शुरू करके काफी अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते है।

निवेश :- ₹10,000 रूपये की निवेश से शुरू कर सकते है। बाकी आप अपने बिज़नेस को किस स्तर पर शुरू करना चाहते है उस हिसाब से निवेश कर सकते है।

कमाई :- ₹50,000 से भी अधिक की कमाई कर सकते है।

9. कंटेंट राइटिंग

आज के समय में काफी लोग कंटेंट बना रहे है क्यूंकि आजकल कोई भी व्यक्ति किसी चीजों में पीछे नहीं रहना चाहते है। यहातक की कई ऐसे लोग है जो बिना किसी के आगे पीछे दौरे इंटरनेट के माध्यम से चीजों को सकते है। उसके बाद उसी ज्ञान का इस्तेमाल करके अपना काम पूरा करते है।

ऐसे में आपको अंदाज़ा हो गया होगा की आज के समय में कंटेंट राइटिंग की कितनी आवश्यकता है। चाहे यूट्यूब की स्क्रिप्ट लिखनी हो, ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखना हो या फिर किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कंटेंट लिखना हो। आप कंटेंट लिखकर हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

शुरू में आप कंटेंट राइटिंग सिख कर जॉब या फिर फ्रीलांसिंग कर सकते है। फिर जैसे-जैसे आपका इस फील्ड में एक्सपीरियंस बढ़ जायेगा वैसे ही आप अपना खुद का एक कंटेंट राइटिंग एजेंसी बना सकते है और हर महीने लाखों रूपये कमा सकते है।

निवेश :- अगर आपको कंटेंट राइटिंग आती है तो आप काफी काम कीमत में इसे शुरू कर सकते है। और अगर नहीं आती है तो आप किसी इंस्टिट्यूट से या फिर एक्सपर्ट से सिख सकते है जिसमे आपको फीस के तौर पर ₹10,000 से ₹20,000 तक का खर्चा आएगा।

कमाई :- शुरू में अगर जॉब करते है या फिर फ्रीलांस राइटिंग करते है तो आप महीने का ₹25,000 से ₹50,000 रूपये तक कमा सकते है। और जब आप अपना एजेंसी शुरू कर लेंगे तो आपका कमाई भी बढ़ जायेगा।

10. प्रिंटेड टी-शर्ट का बिजनेस

आज के इस नए दौर में लोग 10. प्रिंटेड टी-शर्ट को पहना काफी पसंद कर रहे है। जिस वजह से यह बिज़नेस काफी फायदेमंद है। आप इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए होलसेल दामों पर प्लैन टीशर्ट लाकर नए डिजाइन को उसपर प्रिंट करके बेच सकते है।

शुरू में हो सकता सकता है की आपका सेल न हो या काफी काम आर्डर आये पर जैसे जैसे आपको इस बिसनेस में जानकारी होती जाएगी वैसे-वैसे आप इस बिज़नेस का काफी बड़ा बना लेंगे। इस बिज़नेस से आप महीने का लाखों रूपये कमा सकते है। बस आपको बिज़नेस को अच्छे से करना है।

निवेश :- आप इस बिज़नेस को मात्र ₹25,000 से ₹30,000 रूपये की निवेश से शुरू कर सकते है।

कमाई :- इस बिज़नेस से आपको महीने की ₹50,000 से ₹1,00,000 तक की कमाई हो सकती है।

अगर आज का यह लेख 50000 me Konsa Business Kare इसके बारे मे आपको सभी जानकारी मिल गई है। और आपको अभी भी इस लेख से जुड़ी कोई और सवाल के जबाब जानने है तो आप हमे कमेंट करें और इसी तरह के बिज़नस आइडियास के बारे मे जानने के लिए टेलीग्राम पर जॉइन करें।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Hitesh Sah

मेरा नाम हितेश साह है। मै पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग करता हु। मुझे विभिन्न परीक्षाओं, बिज़नेस आइडियाज एवं भारत एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाये गए महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में लिखना पसंद है। सभी जानकारी मै ऑफिसियल नोटिफिकेशन के जरिए प्राप्त कर लेख लिखता हु। मेरे द्वारा लिखे गए लेख पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Leave a Comment