Cotton Wick Business Plan | शुरू करके कमाए ₹1.5 से ₹2 लाख महीने का

Cotton Wick Business Plan: भारत एक धार्मिक जगह है, जहाँ रुई के बाती (Cotton Wicks) का इस्तेमाल दिया जलाने के लिए सालों से किया जा रहा है। ऐसे में यह बारह महीने चलने वाला एक जबरदस्त बिज़नेस हो सकता है। लोग पूजा करते वक्त दियो का इस्तेमाल करते है, और दियो को जलाने के लिए बाती की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में अगर आप बाती बनाने का यह बिज़नेस शुरू करते है तो आप बड़े आसानी से इससे दिन का 400 से 500 रूपये कमा सकते है।

अगर आपको जानना है की Cotton Wicks Business को कैसे शुरू करें और फिर इसे बेचने के लिए बड़े-से-बड़े होलसेलर से कैसे संपर्क करें। ताकि हमें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो, इसके लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा। जहाँ पर हम आपको Cotton Wick Business Plan के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या कॉटन विक्स व्यवसाय लाभदायक है

जी हाँ! कॉटन विक का बिज़नेस आपके लिए लाभदायक है जब तक आपके पास कॉटन विक्स खरीदने के लिए कोई लगातार कस्टमर या फिर होलसेलर मौजूद हो। जो आप काफी आसानी से बना सकते है, जिसके लिए आपको मार्केट में जाकर दुकानदारों एवं होलसेल सप्लायर से मिलते रहना होगा।

इसके अलावा कई और भी कारन है जिसके वजह से कॉटन विक्स व्यवसाय लाभदायक है, जैसे की यह बिज़नेस काफी कम लागत में शुरू हो जाता है, अधिक जगह की भी जरुरत नहीं होती है, मशीन भी काफी कम कीमत में मिल जाता है, इसमें प्रॉफिट मार्जिन भी काफी अच्छा है और इसके अलावा इसका डिमांड काफी है। क्यूंकि कॉटन विक्स का इस्तेमाल लगभग सभी घरों एवं धार्मिक स्थलों पर होती है।

पहले के समय में लोग बाती (Wicks) का इस्तेमाल अपने हातों से बनाकर करते थे पर अब समय बदल गया है, लोग बाती का इस्तेमाल खरीद कर करना ज्यादा पसंद करते है। क्यूंकि मशीन से बनाये गए बाटी दिखने एवं इस्तेमाल करने में काफी अच्छा होता है।

How to start a cotton Wick business

मार्केट रीसर्च करें

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले मार्केट में जाकर उस बिज़नेस का डिमांड चेक करें। कई ऐसे दुकानदार या फिर सप्लायर है जो आपको जल्दी से बिज़नेस के अंदर की जानकारी नहीं देंगे। इसके लिए आपको कुछ ट्रिक्स के जरिए उनसे जानकारी निकलवानी होगी। क्यूंकि अगर आपके पास मार्केट की जानकारी नहीं होगी तो आप इसका अनुमान नहीं लगा पाएंगे की आप जो बिज़नेस शुरू कर रहे है वो चलेगा की नहीं।

जैसे आपका बिज़नेस कॉटन विक्स का है, तो इसके लिए आपको ज्यादातर होलसेल वालों से संपर्क बनाने में फायदा है। ताकि आपका सामान ज्यादा बिकेगा और आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा। ऐसे में छोटे मोठे दुकानदारों के जगह पर आप बड़े-बड़े दुकानदारों से बात करें।

उन दुकानदारों को खोजने के बाद आपको कुछ जानकारी प्राप्त करनी है, जैसे की आप दिन का कितना पैकेट कॉटन विक्स बेच लेते है, आप यह पैकेट कहा से खरीदते है, फिर आपको पूछना है इसे कितने में खरदीते है। फिर आपको बताना है, की हमारा एक कॉटन विक का बिज़नेस है या हम शुरू करना चाहते है।

क्या आप हमसे माल ख़रीदयेगा या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आप हमें सुझाव कर सकते है। जो हमारा माल ख़रीदे। ऐसे कई व्यक्ति है जो आपको मन कर देंगे और इनमे से कई लोग आपको हाँ भी कर देंगे तो बस आपको आगे की काम को शुरू करना है। यहाँ पर आप अपने सूझ-बुझ से काम करेंगे तो आपको सत प्रतिशत रिजल्ट मिलेगा।

पैसों का इंतजाम करें

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको निवेश करना पड़ता है, फिर चाहे आप दस हजार करें या फिर दस लाख। मार्केट की जानकारी मिलने के बाद आपको पैसों का इंतजाम करना है। जिससे आप अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए मशीन, पैकजिंग मटेरियल, बिजली बिल, लेबर का खर्चा आदि दे सके। इसके अलावा निचे हम जानेंगे की इन सब में कितना खर्चा आने वाला है। निवेश इससे ज्यादा या फिर कम भी लग सकता है, लेकिन आप इसे करीब 60 से 70 हजार के बीच शुरू कर सकते है।

1. Long and Round Cotton Wick Machine₹50,000
2. Cotton Wicks Packing Pouch Per Kg₹130
3. Cotton Per Kg₹200 – ₹250
4. Electricity BIll Monthly₹150 – ₹200
5. Labour Cost Monthly₹5,000
6. Working Place Rent Monthly₹1,000
7. Transport Cost Monthly₹500 – ₹1,000

जगह का चयन करें

Cotton Wicks का बिज़नेस आप एक 10*10 के कमरे से भी शुरू कर सकते है। और यह एक घर से शुरू करने वाला बिज़नेस आईडिया है। जिसे आप कामी काम लगत में घर से शुरू कर सकते है। अगर आपके पास घर में जगह नहीं है, तो इसके अलावा आप इसे कोई अच्छा सा सस्ते दामों में कमरा ले कर शुरू कर सकते है। क्यूंकि आपका काम होगा अधिक से अधिक विक्स को तैयार करने का और उसे अपने सप्लायर तक समय पर पहुंचाने का।

कॉटन विक बनाने की मशीन ख़रीदे

आप सोच रहे होंगे की हमें कॉटन विक मशीन की तो कीमत के बारे में पता चल गया है। पर हम इससे अच्छे दामों में सबसे बढ़िया मशीन कैसे ख़रीदे और कॉटन विक बनाने के लिए कौन-कौन से मशीन आते है।  तो अब हम इसी के बारे में जानेंगे। कॉटन विक मशीन खरीदने के लिए आप Indiamart जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। या फिर अपने आस-पास कॉटन विक बनाने का मशीन बेचने वाले से मिल सकते है।

Semi-Automatic Round Cotton Wick Machine

यह एक सेमि आटोमेटिक कॉटन विक बनाने की मशीन है, इस मशीन की कीमत अलग-अलग सप्लायर के पास आपको अलग-अलग मिलेगा। इसलिए आपको मशीन को खुद से देखकर और सबसे सस्ते दामों जो भी मशीन सबसे बढ़िया हो उसे ही लेना है।

अगर हम बात करे की इस मशीन से आप दिन का कितना किलो कॉटन विक तैयार कर सकते है, तो इससे आप एक मिनट में लगभग 25-30 विक्स बना सकते है। निर्भर करता है आप कितने तेजी से रुई को मशीन में लगाते है। मशीन में दो मोटर लगे हुए होते है, जो कुछ सेकंड पर घूमता है।

और जब मोटर घूमने वाला होता है उसी वक्त आपको रुई को मोटरों के निचे बने साँचा पर रखना होता है। जिससे विक बन कर निचे गिर जाता है। इस मशीन को चलाने के लिए आप अपने घर का भी बिजली का इस्तेमाल कर सकते है, जिससे आपको महीने का बिल करीब 100-150 रूपये की आएगी। इसे और अच्छे से समझने के लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है।

Long Cotton Wick Fully Automatic Machine

लॉन्ग कॉटन विक बनाने के मशीन में आपको कॉटन को विक के आकर में तोड़ कर कन्वेयर बेल्ट में रखते जाने है। जिसके बाद कन्वेयर बेल्ट अंदर की तरफ जाकर एकदम अच्छे तरीके से विक को बनाकर निकलते जाएगी। इस मशीन की प्राइस आपको indiamart पर ₹26000 से लेकर ₹30000 के बीच में मिल जाएगी। अगर आप अपने आस-पास के सप्लायर से बात करते है, तो यह आपको सस्ते दामों पर भी मिल सकता है।

मशीन की प्रोडक्शन केपेसिटी की बात करें तो मशीन से आप दिन का करीबन 30000 से 35000 विक्स को तैयार कर सकते है। और यह मशीन काफी तेजी से काम करती है जिससे आप काफी अच्छा और ज्यादा मात्रा में कॉटन विक्स को तैयार कर सकते है।

अपने बिज़नेस का प्रचार करें

बिज़नेस का एक उसूल है, की जब तक दिखेगा नहीं तब तक बिकेगा नहीं। अगर आपको अपने बिज़नेस को बड़ा बनाना चाहते है और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक लाना चाहते है। तो आपको इसके लिए अपने बिज़नेस का मार्केटिंग कर सकते है।

आज के समय में दो तरीको से मार्केटिंग की जाती है, पहला मार्केट में जाकर अपने ग्राहकों को खोजना जिसके लिए आप उन्हें अपना बिज़नेस कार्ड दे सकते है, बैनर आदि लगवा सकते है। और दूसरा तरीका है की आप ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है।

अगर आपको अपना खुद का ब्रांड बनाकर कर बेचना है, तो आप उसके लिए भी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी तैयार कर सकते है। इसके अलावा अगर आपको होलसेलर कस्टमर लेना चाहते है तो आप उसी मुताबिक अपना मार्केटिंग कर सकते है।

मार्केटिंग करने से आपके बिज़नेस को काफी फायदा होता है, जैसे की इससे आपको बहुत सारे क्लाइंट मिलते है। लोग आपके बिज़नेस के बारे में जानते है जिससे भविष्य में अगर उन्हें जरुरत पड़े तो वह सामान खरीदने के लिए आपसे संपर्क करेंगे। और जितना ज्यादा कस्टमर उतना ज्यादा मुनाफा भी होगा आपको।

Where to sell Cotton Wicks

अब आपके मन में सवाल होगा की हमने विक्स बनाने की मशीन खरीद ली, हमने माल बनाना भी तैयार कर दिया है। पर अब हम उसे बेचेंगे कहा जिससे हमें मुनाफा हो और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर कैसे खोजेंगे। तो अब हम उसी के बारे में बात करेंगे।

जब आप मार्केट में रिसर्च के लिए गए थे तो अगर आपको तभी कोई कस्टमर हाँ बोला होगा, तो आपको उसी वक्त उसका नंबर आदि रख लेना है। इसके अलावा आपको मार्केट में जाकर अपने बनाये हुए कॉटन विक्स के सैंपल को लोगों को दिखना है। और अगर वह पहले से कहीं से ले रहे है, तो आपको अपने प्रॉफिट को ध्यान में रखकर उसे उस सप्लायर से सस्ते दामों पर देना है।

पर ध्यान रहे की आपके वजह से मार्केट का रेट ख़राब नहीं हो इससे आपको और आपके अन्य व्यापारियों को भी नुकसान होगा। और एक बार आपका कोई कस्टमर बन गया तो उन्हें आप समय पर माल पचुचाए और खूब मुनफा कमाएं। साथ में इसी प्रकार से अपना नया कस्टमर बनते जाए और बिज़नेस को बड़ा बनाते जाए।

How to sell cotton wicks online

ऑनलाइन के माध्यम से भी आप काफी सारे कस्टमर ला सकते है। इसमें आप दो तरीको से अपना माल बेच सकते है। पहला आप अपना खुद का ब्रांडिंग करके ईकॉमर्स और अपने वेबसाइट के माध्यम से बेच सकते है। और अधिक से अधिक ग्राहक को लाने के लिए एड्स चला सकते है।

दूसरा आप सोशल मीडिया एवं अपने वेबसाइट के माध्यम से होलसेल कस्टमर को ला सकते है। इसके लिए आप एड्स चला सकते है। कंटेंट क्रिएट कर सकते है। ताकि आपको नए नए कस्टमर मिल सके। जिससे आपका बिक्री काफी बढ़ सके और आप काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते है।

1 लाख प्रति महीना कैसे कमाते हैं

अगर आपको इस बिज़नेस के हर महीने एक लाख कामना है। तो इसके लिए आपको इस हिसाब को समझना होगा। अगर बात करें हम एक मशीन से आप दिन का कितना विक्स तैयार कर सकते है। तो जवाब है 9000 से 10000 विक्स और अगर बात करें की एक पैकेट में कितना विक्स रहता है, तो जबाब है 9 से 10 तो इस मुताबिक आप दिन का 1000 पैकेट तैयार करते है।

तो इससे आप महीने का 1000*30=30000 पैकेट तैयार करेंगे। मार्केट में एक पैकेट होलसेल दामों पर 6-7 रूपये में बिकता है। तो ऐसे में अगर आप तीस हजार पैकेट बेचते है, तो आप इससे हर महीने ₹1.5 से ₹2 लाख रूपये कमा सकते है। इसमें सारा खेल है बेचने का आप जितना ज्यादा माल बेचेंगे आपको उतना अधिक फायदा होगा।

अगर आपको आज का यह लेख Cotton Wick Business Plan के बारे में पढ़कर सभी जानकारी मिल गयी है। और आपके मन में अभी भी कोई और सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट करें। साथ में इस लेख को अपने दोस्तों और करीबियों के साथ साँझा करें। और आप किस बिज़नेस आईडिया के बारे में जानना चाहते है उसके बारे में भी हमें बताएं।

इसे भी पढे: Village Business Ideas in Hindi: घर से 50k प्रति महीना कैसे कमाए

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Hitesh Sah

मेरा नाम हितेश साह है। मै पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग करता हु। मुझे विभिन्न परीक्षाओं, बिज़नेस आइडियाज एवं भारत एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाये गए महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में लिखना पसंद है। सभी जानकारी मै ऑफिसियल नोटिफिकेशन के जरिए प्राप्त कर लेख लिखता हु। मेरे द्वारा लिखे गए लेख पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

1 thought on “Cotton Wick Business Plan | शुरू करके कमाए ₹1.5 से ₹2 लाख महीने का”

Leave a Comment