Small Business Ideas in Kolkata – आज के समय मे लोग काफी बेरोजगार बैठे हुए है, कहीं लोगों को इसलिए काम नहीं मिलता है क्यूंकी उनके पास स्किल्स नहीं है। और कुछ लोगों को इसलिए क्यूंकी उन्हे वह नौकरी पसंद नहीं है। ऐसे मे अगर आप भी नौकरी के तैयारी से तंग आ गए है, तो आप भी शुरू कर सकते है यह स्माल बिज़नस आइडिया मुनफा इतना की रखना होगा मुश्किल हो जाएगा।
और तो और अगर आप कोई छोटा सा बिज़नस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए ऐसे कई सारे योजनाएँ बनाई गयी है, जिसके मदद से आप अपना बिज़नस शुरू कर सकते है। और अपने भविष्य को शुधार सकते है। अगर आपको वह स्माल बिज़नस आइडियास के बारे मे जानना है, तो लेख को अंत तक जरूर पढे।
छोटे बिज़नस शुरू करने के क्या फायदे है
अगर आप छोटे बिज़नस शुरू करते है, तो इसमे आपको अधिक पूंजी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा आप इन बिज़नस को कम लोगों के साथ भी चला सकते है। फिर धीरे धीरे जैसे जैसे आपका मुनाफा बढ़ता जायेगा फिर आप उसी अनुशार अपना बिज़नेस भी बड़ा करते जायेंगे।
और भी ऐसे कई सारे फायदे है बिज़नेस शुरू करने के आपको सरकार लोन दे देती है, इसमें आपको नुकशान होने का काम संभावना है, और अगर हो भी जाता है तो आप उससे रिकवर कर सकते है। निर्भर करता है की आप किस हिसाब से और कितने पूंजी के साथ शुरू करते है।
इसे शुरू करने के लिए कितना निवेश करना होगा
अगर आप कलकत्ता में छोटा सा बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो आपको पता होना चाहिए की इन बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितने रुपयों को निवेश करना होगा। आज के इस लेख में हम पांच जबरदस्त चलने वाले बिज़नेस आइडियाज के बारे में बात की है, जो काफी डिमांड में रहती है। अगर आप इन बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो आपको करीबन ₹50000 से लेकर ₹5 लाख तक का निवेश करना होगा।
और अगर आपके पास निवेश के लिए इतने पैसे नहीं है। तो आप लोन ले सकते है, सरकार देश रोजगार लाने के लिए छोटे व्यापारियों को बिज़नेस लोन देती है। जिसके मदद से देश में बेरोजगारी की कमी हो और देश आगे बढ़ सके।
5 जबरदस्त बिज़नस आइडियास जो कमा के देगी खूब पैसे
1. गिफ्ट का दुकान
आज कल के समय में नया ट्रेंड चल रहा है लोगों के यहाँ किसी भी फंक्शन या पार्टी में जाये तो गिफ्ट लेकर जाये। ऐसे में कई लोग पहले से पैक गिफ्ट लेते है और कई लोग उसे अपने मुताबिक कस्टमइज करवाते है। ऐसे में अगर एक छोटा सा जगह लेकर एक गिफ्ट का दुकान खोला जाए तो ये काफी बढ़िया Small Business Ideas in Kolkata होगा।
अगर बात करें गिफ्ट के दुकान को खोलने में लगने वाले निवेश की तो इसमें आपको ₹1 लाख से लेकर ₹3 लाख के बीच का निवेश लगता है। जिसमे आप अपने दुकान के लिए जगह किराये पर लेते है, दुकान का सामान खरीदते है उसके अलावा मार्केटिंग में खर्च करते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों को भी बनवाना होगा।
जैसे की आपको अपना बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना, GST नंबर लेना अगर जरुरत पड़े तो, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करवाना अगर आप अपने गिफ्ट के दुकान में कुछ नया गिफ्ट पैकिंग डेसिंग का इजात किया हो ताकि आपका डिजाइन को कोई चोरी न कर सके। इन सब के अलावा आपको अपना बिज़नेस से मुनाफा करने के लिए बिज़नेस का मार्केटिंग करना होगा। जिसके लिए आप वर्ड ऑफ़ माउथ, सोशल मीडिया, पोस्टर, और डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेना होगा।
2. मोबाइल रिपेयरिंग का दुकान
आज के समय में मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल काफी बढ़ चूका है। ऐसे में लोगों के मोबाइल फ़ोन्स ख़राब भी होते है, कई लोगों के पास मोबाइल को शोरूम में रिपेयर के लिए पैसे नहीं होते है। जिसके बजह से लोग बहार के मार्किट में आकर अपना मोबाइल सस्ते में रिपेयर करवाते है। अगर आपके पास मोबाइल रिपेयर की जानकारी है या आपने इसे सीखा है। तो आप एक दुकान किराये पर लेकर अपना मोबाइल रिपेयर का दुकान खोल सकते है।
अगर आप मोबाइल रिपेयर का दुकान खोलते है तो इसमें आपको ₹50000 से लेकर ₹100000 के बीच निवेश करना होगा। जिसमे आप अपने दुकान का किराया, मोबाइल रिपेयर के लिए उसके पार्ट्स, रिपेयरिंग टूलकिट आदि सामने को खरीदना पड़ेगा। साथ में आपको अपना बिज़नेस को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, अपने दुकान का GST नंबर लेना होगा, और आपको मोबाइल रिपेयरिंग का सर्टिफिकेशन भी लेना होगा। लेकिन यह चाहिए पर ऑप्शनल है।
इन सभी चीजों को कर लेने के बाद अब बारी आती है की बिज़नेस को मार्केटिंग कैसे किया जाये तो इसके लिए आप कुछ मार्केटिंग ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते है अपने दुकान में ग्राहक को लेन के लिए। जैसे वर्ड ऑफ़ माउथ, सोशल मीडिया, बेहतर सर्विसेज देकर।
3. इवेंट प्लानिंग का सेवा
कलकत्ता में लगातार कई सरे फेस्टिवल, इवेंट वगेरा होते रहते है, ऐसे में इवेंट प्लानिंग का बिज़नेस शुरू करना आपके लिए सबसे बेस्ट होगा। अगर आप इवेंट प्लानिंग का शोख रखते और आपको द्वारा प्लान किये गए इवेंट्स लोगों को भाने लगे तो आपको इससे काफी कस्टमर मिलेंगे। जिसके मदद से आप इस छोटे से बिज़नेस को शुरू करके काफी मुनाफा कमा सकते है।
अगर करे इस बिज़नेस को शुरू करने में लगने वाले निवेश की तो आपको इसमें करीबन बीस हजार से एक लाख तक का निवेश लग सकता है। जिसमे आप अपने लिए एक ऑफिस का सेटअप करेंगे, उसके अलावा आप अपने मार्केटिंग के लिए इन्वेस्ट करेंगे तथा इवेंट प्लानिंग में लगने वाले कुछ खर्च आदि को करेंगे। साथ में आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अपना बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, अपने बिज़नेस का GST नंबर भी लेना होगा। और फिर आपको एक इवेंट प्लानिंग सर्टिफिकेट की भी जरुरत होगी यह ऑप्शनल है।
इन सब के अलावा अब बात आती है इवेंट प्लानिंग बिज़नेस का मार्केटिंग कैसे किया जाये। जिसके लिए आपको सबसे पहले कुछ वेंडर और सप्लायर से कांटेक्ट बना सकते है, जिससे आप और मुनाफा भी कमा सकेंगे। इसके अलावा आप वर्ड ऑफ़ माउथ का इस्तेमाल करके, सोशल मीडिया, लोकल में एडवेर्टीस्मेंट और क्लाइंट्स को पर्सनलाइज़ सर्विस के माध्यम से अपना मार्केटिंग कर सकते है।
4. मिठाई का दुकान
बंगाली मिठाई केवल बंगाल में ही नहीं बल्कि यह पुरे देस और विदेश में भी खाई जाती है इसकी मांग काफी अधिक है। अगर आप अपना छोटा सा मिठाई को दुकान खोलते है तो आप अच्छा मुनाफा तो कमाएंगे ही साथ में अगर आप इसे विदेश में भी बेचते है तो भी आपको इससे काफी मुनाफा होगा। साथ में आप लोगों को उनके घरों में भी डिलीवरी का सुविधा दे सकते है।
अब बात करेंगे की आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितने रुपियों का निवेश करना होगा तो यह आपके दुकान के साइज और आप कितना एरिया तक अपना मिठाई पहुंचाते है इसपर निर्भर करता है। इसलिए अगर इनिशियल निवेश की बात करें तो इसमें आपको शुरू में ₹1 लाख से लेकर ₹5 लाख तक का निवेश करना होगा।
इसके अलावा इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजो चाहिए होगा जैसे की फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट से अप्रूवल, FSSAI लाइसेंस और ऐसे कई सरे कागजात जिनकी आपको जरुरत पड़ेगी इस बिज़नेस करने के लिए। इसके साथ में आप बिसनेस का मार्केटिन वर्ड ऑफ़ माउथ, सोशल मीडिया, लोकल एडवरटाइजिंग आदि करके कर सकते है।
5. फ़ास्ट फ़ूड स्टाल
आज के समय में लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन गया है फ़ास्ट फ़ूड इस डिमांड को देखते हुए आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। इसके लिए या तो आप एक स्टाल लगा सकते है या फिर आप एक दुकान को किराये पर लेकर इस फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस को शुरू कर सकते है। लोग साम के समय घूमने के लिए निकलते है, और कई सारे लोग फ़ास्ट फ़ूड देखते ही खाने का मन बना लेते है।
अगर आप इस बुसिनेस को शुरू करते है, तो इसके लिए आपको कम से कम ₹20 हजार से लेकर ₹50 तक का निवेश करना होगा। जिसमे आप अपने स्टाल में जो कुछ भी बेचेंगे उसका सारा रॉ मटेरियल खरीदना, बिज़नेस के लिए जरुरी दस्तावेज बनवाना, फिर वहां के लोकल अधिकारी से बिज़नेस शुरू करने के लिए परमिशन लेना आदि जैसे काम करने होंगे।
इतना सब कर लेने के बाद आपको अपना बिज़नेस का मार्केटिंग करना होगा, जिसके लिए आप वर्ड ऑफ़ माउथ, सोशल मीडिया, लोकल एडवरटाइजिंग और बेहतर सर्विस देकर कर सकते है। जिसके बाद लोग आपके स्टाल पर चाह से आकर आपके द्वारा बनाये गए फ़ास्ट फ़ूड को खाएंगे।
निष्कर्ष [Small Business Ideas in Kolkata]
अगर आपको इस लेख Small Business Ideas in Kolkata को पढ़कर जानकारी मिल गयी है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। साथ में अगर आपको इस लेख से जुडी कोई और समस्या है, तो हमें निचे कमेंट में जरूर पूछें। इसी तरह के बिसनेस आइडियाज के बारे में जानने के लिए हमें इंस्टाग्राम में फॉलो करें।