Best Business Ideas in Hindi – फर्नीचर का काम शुरू करके कमाए ₹1 लाख महीना

Best Business Ideas in Hindi – अगर आप भी घर पर बैठे हुए है या फिर कही जॉब करते है, और चाहते है की कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करें जिससे अच्छा खाशा मुनाफा हो जाये तो आज के इस लेख मे में आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस आईडिया लेकर आया हूँ जिसे आप शुरू करके महीने को ₹1 लाख तक भी कमा सकते है। शुरू में आप इतने नहीं कमाएंगे इसलिए आपको घबराना नहीं है।

आज हम आपको बताने वाले है की आप फर्नीचर का बिज़नेस शुरू करके कैसे पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास ऐसा हुनर है जिसमे आप लकड़ियों को किसी ऐसे आकर में बदल सके जो लोग अपने घरो में इस्तेमाल करे। जो उन्हें काफी पसंद आए तो आप इस बिज़नेस से काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। क्यूंकि प्राचीन कल से सभी के घरों में फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है, और आज भी इसका इतेमाल घरो को सुन्दर दिखने के  किया जाता है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फर्नीचर के बिज़नेस को शुरू करने के फायदे

अगर आपके पास अच्छे से अच्छे फर्नीचर बनाने का स्किल है, तो आप उन स्किल्स का इस्तेमाल करके अपने ग्राहाक के लिए उनके मनपसंद फर्नीचर तैयार कर सकते है। इसके अलावा आप किसी हॉलसेल दुकान से फर्नीचर खरीद कर अपने दुकान या फिर शोरूम में रखकर बेच सकते है।

इन बिज़नेस को अगर आप छोटे लेवल में शुरू करते है तो आपको इसमें करीबन पचास हजार से लेकर पांच लाख  तक का लगत लग सकता है। बाकि निर्भर करता है की आप अपने बिज़नेस को किस स्तर में शुरू कर रहे है।

फर्नीचर बिज़नेस कितने प्रकार का होता है

अगर बात करे फर्नीचर के बिज़नेस के प्रकार का तो इसके भी अनेक प्रकार होते है। जैसे Kitchen Furniture, Bedroom Furniture और Office Furniture होते है। जिसे बनाने के लिए वुडवर्केर लकड़ी, लोहा, स्टील, प्लास्टिक आदि का इस्तेमाल करता है। आपके निर्भर करता है की आप किस तरह के केटेगरी पर काम करना चाहते है।

फर्नीचर का बिज़नेस कैसे शरूर करें – Furniture Best Business Ideas in Hindi

सबसे बड़ी समस्या यह है की हम इस बिज़नेस को शुरू कैसे करें। क्यूंकि लोग केवल बिज़नेस आइडियाज के बारे में बात करते है। कोई यह नहीं बताता है की इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए किन किन कामो को करना पड़ेगा। यह तो सच है की आपको सारा जानकारी एक जगह नहीं मिलेगा जिसके बारे में आप सेरच कर रहे है। इसलिए आप अगर इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए इसके स्टेप्स के बारे में जानना चाहते है, तो आगे लेख को पढ़े।

जगह चयन करें

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको उसके लिए सबसे पहले आपको एक ऐसे जगह का खोज करना होगा। इसके अलावा आपको उस जगह पर यह भी देखना होगा की जगह कैसा है। उस जगह पर भीड़ कैसा है लोग वहां अक्सर किस तरह के सामान खरीदने के लिए आते है।

इन चीजों को जब आप उस स्थान पर जाकर देखते है। तो आपको पता चलता है की आपका बिज़नेस उस स्थान पर कैसा चलेगा। बाकि आप ऐसे स्थान का चयन करे जहा पर काफी आते है। तब जाकर आपका बिज़नेस चलेगा।

पूंजी का इंतजाम करें

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको उसमे लगने वाले निवेश की तैयार करनी होगी। क्यूंकि अगर आप निवेश नहीं कर सकते तो आप बिज़नेस भी नहीं शुरू कर सकते है। इसलिए अगर आपके पास निवेश है तो उसे इस्तेमाल कीजिये और अगर आपके पास निवेश नहीं है तो आप लोन भी ले सकते है। आज कल सरकार बिज़नेस शुरू करने के लिए छोटे उद्यमी को बिज़नेस लोन भी देते है।

फर्नीचर बनाने के लिए मशीन ख़रीदे

Best Business Ideas in Hindi
Best Business Ideas in Hindi

अगर आप हॉलसेल फर्नीचर खरीद कर बेचते है, तो इसके लिए आपको इन उपकरणों की जरुरत नहीं पड़ेगी। अगर आप फर्नीचर खुद से अपने दुकान पर बनाकर बेचते है तो आपको इसके लिए कुछ उपकरण भी खरीदने होंगे। Wood Planer Machine, Wood Cutting Machine, Rounder Machine, Drill Machine, Grinder Machine और Jigsaw Machine जैसे कई मशीन है, जो आपको बिभिन्न डिज़ाइन के फर्नीचर को बनाने के लिए जरुरी है। इसके अलावा कई और भी छोटे मोठे औजार है, जो आपको फर्नीचर बनाते वक्त काम आता है जो आपको लेना होगा। अगर आप कारपेंटर है तो आपको पता ही होगा।

रॉ मटेरियल का इंतेज़ाम करें

किसी भी प्रकार का फर्नीचर को बनाने के लिए आपको रॉ मटेरियल की जरुरत पड़ेगी जैसे की प्लाई, लकड़ी आदि। यह निर्भर करता है की आप किस क्वालिटी का फर्नीचर बना रहे है। और उसी हिसाब से आपको बढिया रॉ मटेरियल खरीदना होगा। इसके लिए आप किसी अच्छे हॉलसेल में जाकर बात कर सकते है, जो आपको सस्ता दाम में अच्छा सामान दे सके।

जरुरी लइसेंस एवं दस्तावेज बनाये

अगर आप छोटे स्तर पर फर्नीचर का बिज़नेस शुरू करते है तो इसके लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ता है। वही अगर आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर शुरू करते है तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेज और लाइसेंस लेना होता है। जो आपके बिज़नेस को आनेवाले समय में सुरक्षित रखे और किसी भी तरह के कानूनी दिकक्तों से बचा कर रखे।

सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस के लिए अपना कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, उसके बाद आपको अपने कंपनी के नाम पर एक आधार कार्ड बनवाना होगा। इसके अलावा आपको अपने बुसिनेस के लिए GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद आपको एक पैन कार्ड, भी बनवाना होगा। इसके अलावा आपको ट्रेडमार्क और लोकल अथॉरिटी से एक NOC सर्टिफिकेट लेना होगा।

अपने बिज़नेस का मार्केटिंग करें

बिज़नेस शुरू करने के बाद सबसे बड़ा कठिनाई आती बिज़नेस के बारे में लोगों को बताना और उनका मार्केटिंग करना। क्यूंकि अगर आपके बिज़नेस के बारे में लोग  नहीं जानेंगे तो वह आपका सामान नहीं खरीद सकेंगे। यहाँ पर हम आपको मार्केटिंग के दो तरीको के बारे में बताएँगे। पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन इसलिए जानने के लिए लेख में बने रहिये।

ऑफलाइन

Best Business Ideas in Hindi – ऑफलाइन मार्केटिंग बहुत समय से चल रहा है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस को ग्रो कर सकते है। इसके आलावा आप अपने आस पास के लोगों को या अपने ग्राहक को कह सकते है जो आपके बिज़नेस के बारे में और भी लोगों को बताये। तथा आप इसके लिए जगह जगह पर पोस्टर और हूडीस भी लगवा सकते है।

ऑनलाइन

Best Business Ideas in Hindi – वही ऑनलाइन एक दूसरा माध्यम है अपने अपने बिज़नेस के बारे में प्रचार करने के लिए। आप ऑनलाइन मार्केटिंग में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है। क्यूंकि आपको सबसे अधिक लोग वही मौजूद मिलेंगे। और यहाँ से आपका बिज़नेस का भी सेल काफी बढ़ेगा। अनुमान लगाया जा रहा है की ऑफलाइन मार्केटिंग के तुलना में ऑनलाइन मार्केटिंग के मदद से आप अधिक से अधिक ग्राहक को ला सकते है।

कार धोकर कमाए महीने का ₹72 हजार से ₹1 लाख

फर्नीचर के बिज़नेस से कितना लाभ होगा

अगर आप अपने दुकान में हॉलसेल फर्नीचर खरीद कर बेचते है तो आपको इसमें करीबन 20% से 30% का मुनाफा होगा। वही अगर आप फर्नीचर को अपने हातों से बनाकर बेचते है तो इसमें आपको करीबन 50% तक का मुनाफा होगा। इसलिए आप इसके बारे में मार्किट और हॉलसेल रिसर्च कर सकते है। जिससे आपको इसके बारे में सही तरीके से जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

निष्कर्ष

अगर आपको इस लेख फर्नीचर के Best Business Ideas in Hindi को पढ़कर पढ़कर सभी जानकारी प्राप्त हो गयी हो तो आप इसे अपने उन दांतों के साथ सेयर करें जो अभी किसी बिज़नेस को करने के तलाश में है। इसके अलावा आगा आपको इस लेख से सम्बंधित कोई  सवाल है तो हमें निचे कमेंट करें और अपना फीडबैक देना न भूले। और तुरंत नोटिफिकेशन पाने के लिए WhatsApp Channel ज्वाइन करें।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Hitesh Sah

मेरा नाम हितेश साह है। मै पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग करता हु। मुझे विभिन्न परीक्षाओं, बिज़नेस आइडियाज एवं भारत एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाये गए महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में लिखना पसंद है। सभी जानकारी मै ऑफिसियल नोटिफिकेशन के जरिए प्राप्त कर लेख लिखता हु। मेरे द्वारा लिखे गए लेख पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Leave a Comment