12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi: 12 महीने चलने वाला यह बिज़नेस कमा कर देगी 50 हजार महीना

12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi: कई बार हम बिना पूरी जानकारी के बिज़नेस शुरू कर लेते है। और हमारा बिज़नेस कुछ महीने चलने के बाद बंद हो जाता है। और हम सोच में पड़ जाते है, की कहीं हमने गलत बिज़नेस तो नहीं शुरू कर लिया है। अगर आपको भी यही समस्या है या फिर आप अपना कोई नया बिज़नेस शुरू करने के के बारे में सोच रहे है। और जानना चाहते है, की ऐसा कौन सा बिज़नेस आइडियाज है जो बारह महीने चलते है।

तो आज का यह लेख आपके लिए है इस लेख में आज हम चर्चा करेंगे की आप 12 महीना चलने वाला बिज़नेस शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें और ऐसा कौन-कौन सा बिज़नेस आइडियाज है। जिससे बारह महीने पैसे कमाए जा सकते है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

12 महीना चलने वाला बिज़नेस को कैसे चुने

बारह महीने में 365 या फिर लीप ईयर जोर कर 366 दिन होते है, जिसमे कुछ दिन पर्व मानाने में चले जाते है, कुछ दिन अगर हम बीमार परते है थता कुछ दिन हमारे जीवन में कुछ इमरजेंसी आ जाये तो उसमे चला जाता है। पर कई बिज़नेस ऐसा है जिसमे हमें पर्व न मानाने या फिर बीमार रहने से भी बिज़नेस को खुला रखना पड़ता है।

अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो इससे कई बार आपके बिज़नेस में ग्राहक ख़राब हो जाते है, और उसका सीधा असर आपके बिज़नेस पर पड़ता है और आपको घटा लग जाता है। इसलिए अगर आपको बारह महीने चलने वाले बिज़नेस को शुरू करना है, और उससे काफी अच्छा मुनाफा भी कामना है, तो 12 महीना चलने वाले बिज़नेस को शुरू करने से पहले इन 5 बातों का खास ध्यान रखे

बिज़नेस की मार्केट में मांग :- किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले इस बात की जांच करें की उस बिज़नेस का मार्किट में मांग है या फिर नहीं। एक उधारण से समझते है मान लीजिये आपने एक हॉस्पिटल के बगल में किताब एवं कॉपी की बिज़नेस शुरू कर दी तो जाहिर सी बात है, की आपका बिज़नेस वहां बिलकुल नहीं चलेगा।

बिज़नेस किस जगह पर शुरू की गयी है :- सही स्थान चुनने से आपका बिज़नेस एक हजार के मुनाफे के बदले पांच हजार तक का मुनाफा दे सकता है। कैसे इसे समझने की लिए एक उधारण देखते है मान लीजिये आपने अपना एक फैंसी सा रेस्टॉरेंट का बिज़नेस गाँव में शुरू किया है।

जहाँ पर गाँव के लोग मुश्किल से दिन का 400 से 500 रूपये कमाते है। तो वैसे जगह पर आपका बिज़नेस चलने का चांस कम हो जाता है। इसलिए किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक उचीत स्थान का खोज जरूर कर लें जो आपको लब्मे समय में काफी मुनाफा दे।

बिज़नेस में लगी लगत :- बिज़नेस शुरू करने से पहले इस बात की जरूर जाँच करे की आप उस बिज़नेस जितना पूंजी लगा रहे है। क्या आप उससे मुनाफा कर पाएंगे कहीं गलत बिज़नेस या गलत बजट के वजह से आपको बिज़नेस में घाटा तो नहीं होगा।

बिज़नेस से होने वाली कमाई :- बिज़नेस शुरू करने के बाद इस बात की लगभग या पूरा अनुमान लगये की आप जो बिज़नेस को शुरू कर रहे है। उसमे आपको कितना मुनफा होगा और क्या यह बिज़नेस शुरू करना फायदेमंद है। या इसे शुरू करने से कमाई काम होगी या घाटा लग जाएगी।

बिज़नेस चलाते वक्त आई कठिनाई :- किसी भी बिज़नेस शुरू करने से पहले केवल मुनफा या अच्छाई ही न देखे बिज़नेस का एक उसूल होता है, की जितना आप बिज़नेस का अच्छा चलने का अनुमान लगते है उतना ही आपको इसमें आने वाले कठिनाइओं का भी अनुमान लगाना होगा। और उस कठिनाई को कैसे ठीक करें उसका भी समाधान आपको पहले से ही करना होगा।

इसे एक उधारण से समझते है मान लीजिये आपने एक ईकॉमर्स बिज़नेस शुरू किया और आपने सोचा की हमें प्रोडक्ट की आर्डर आएगी और हम उसे कस्टमर तक डिलीवर करके पैसे कमाने लगेंगे। पर क्या आपने इसका अनुमान लगाया की अगर आपको प्रोडक्ट रिटर्न आता है तो उस स्थिति में आपको उस रिटर्न से कितना घटा लगेगा या मुनाफा होगा की नहीं। तो इन बातों का भी हमें बिज़नेस शुरू करने से पहले ध्यान रखना होता है।

12 महीना चलने वाला यह खास बिज़नेस आईडिया

अगर आपको यह समझ में आ गया की किसी भी बिज़नेस को किस प्रकार से चुनना है, तो अब हम आपको बताएँगे की 12 महीना चलने वाला यह खास बिज़नेस आईडिया जो आपको पुरे साल कमाई करके देगी। सभी बिज़नेस में कमाई बिज़नेस की मांग और उसके चुने गए स्थान पर निर्भर करंट है।

Kirana Store

यह बिज़नेस ऐसा है जिसके बारे में हर कोई बात करता है, और करे भी क्यों ना हमारे नस-नस में किराना स्टोर बसा है। क्यूंकि हमारे घर की अधिकतर जरुरत किराना दुकान से ही पूरा होता है। अगर आपने 2019 में कोरोना का पेन्डमिक देखा है, तो आपको किराना स्टोर का बिज़नेस का अनुमान लग गया होगा। वैसे हालात में जब पुरे देश में कर्फ्यू चल रहा था तभि किराना स्टोर लोगों को सामान देने के लिए खुला रखा जाता था।

Investment :- किराना दुकान को शुरू करने के लिए आपको निवेश के बारे में बताये तो आप इस बिज़नेस को ₹50,000 से ₹5 लाख या फिर उससे अधिक निवेश में भी शुरू कर सकते है। यह निर्भर करता है की आप कितना बड़ा किराना स्टोर खोल रहे है।

Profit :- अगर बात करें की किराना स्टोर से आप महीने की कितना लाभ कमा सकते है, तो आप इस बिज़नेस की मदद से महीने का ₹15,000 से ₹50,000 रूपये कमा सकते है। बाकी आप पर निर्भर करता है की आप इस बिज़नेस से कितना अधिक कमाई कर सकते है।

Clothes Store

कपड़ो का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो बारह महीना चलता रहता है। लोग एक समय भूखा रह लेंगे पर नंगा नहीं इस दुनिया में हर व्यक्ति को कपड़ो की जरुरत पड़ती है। 2024 में भारत का Population 1441.72 मिलियन का है। जिसके बारे में आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके अधिक जान सकते है। इस डाटा से आप अनुमान लगा सकते है, की यह बिज़नेस आपके लिए कितना मुनफा दे सकता है।

Investment :- अगर आप कपड़ो का बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो शुरुवात में आपको इस बिज़नेस में ₹50,000 से ₹5 लाख रूपये तक निवेश कर सकते है।

Profit :- अगर बात करे इस बिज़नेस से होने वाले मुनाफा के बारे में तो आपको इस बिज़नेस से महीने का ₹15,000 से ₹1 लाख तक का भी मुनाफा हो सकता है। कई बार कोई बड़ा फेस्टिवल होता है, तो उसमे कपड़ो की बिक्री अधिक होती है।

Road Side Dhaba

रोड पर लोग हमेशा चलते रहते है, सबसे अधिक तो ट्रक, बस आदि वाहन चलते रहते है। ऐसे में उन लोगों को जो सबसे अधिक दिक्कत होती है वह है खाना। इसके लिए उन्हें काफी तकलीफ उठानी पड़ती है पुरे दिन गाड़ी चलाने के बाद वह काफी थक जाते है।

अगर आप रोड साइड ढाबा शुरू करते है, तो इससे आपको काफी फायदा होगा। और जैसा की आप जानते ही है की कुछ भी हो जाए लोग खाना, खाना नहीं छोड़ सकते है। और यह ट्रक एवं बस ड्राइवर ढाबा पर इसलिए खाते है क्यूंकि उन्हें ढाबा पर घर के जैसा खाना काफी सस्ते दामों पर मिल जाता है।

Investment :- अगर आप Road Side Dhaba शुरू करना चाहते है, तो इसमें आपको ढाबा के लिए घर, बर्तन एवं चूल्हा आदि को बनाने में 1 से 2 लाख रुपयों का निवेश करना होगा। बाकी अगर आप फ्रिज वगेरा खरीदते है, यह उसपर निर्भर करता है, की आप कौन सा फ्रिज खरीद रहे है।

Profit :- रोड साइड ढाबा शुरू करने से आप दिन का ₹3000 से ₹5000 के बीच कमा सकते है। और कई बार खाना न बिकने पर आपको काम कमाई हो सकता है। इसलिए ढाबा का बिज़नेस शुरू करने से पहले बिज़नेस शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखे उसके बारे में हमने ऊपर बता दिया है।

Restaurant Business Idea

आज कल का नया फैशन चल रहा जिसमे लोग रेस्टॉरेंट पर जाकर खाना, खाना पसंद करते है। अगर आप भी रेस्टॉरेंट गए होंगे तो आपको मालूम होगा। रेस्टॉरेंट में लोग अपने दॉतों या फिर पुरे परिवार के भी साथ आते है। ऐसे में अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है। तो या बिज़नेस आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। क्यूंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2022 में फ़ूड सर्विस का मार्केट 41.1 Billion का था जो 11.19% CAGR के दर से 2028 तक बढ़कर 79.65 Billion का हो जायेगा।

Investment :- अगर आप रेस्टॉरेंट का बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 5 लाख से लेकर 1 या 2 करोड़ के बीच निवेश करना होगा। यह निर्भर करेगा की आप रेस्टॉरेंट कहाँ और कितना बड़ा लेवल में शुरू कर रहे है।

Profit :- अगर आप रेस्टॉरेंट का बिज़नेस शुरू कर रहे है, तो इससे आप महीने का करीब 1 से 1.5 लाख के बीच कमा सकते है इससे ज्यादा भी कमा सकते है। जो आपके लोकेशन पर निर्भर करेगा की वहां लोग कितना आपके रेस्टॉरेंट पर आ रहे है।

Tea Stall Small Business Idea

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में चाय का बाजार 2024 में $11,702.3 Million का है। जो 2033 तक 4.19% के CAGR की दर से बढ़कर $17,934.1 Million का हो जायेगा। अगर आप चाय का बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो आप इसे बड़े आसानी से शुरू कर सकते है। क्यूंकि भारत में अधिकतर लोगों की दिन का शुरुवात चाय से ही होता है। और यह बारह महीने चलने वाला बिज़नेस आईडिया है।

Investment :- चाय का बिज़नेस आप महज 50 हजार रूपये की निवेश से शुरू कर सकते है।

Profit :- आप चाय बेच कर दिन का 1 से 5 हजार के बीच कमाई कर सकते है। जिसमे आप अपने हुए खर्चे को काट कर अपना प्रॉफिट निकाल सकते है।

Book & Copy Store

बुक और कॉपी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो 12 महीने चलते रहता है। इस बिज़नेस का इतना अधिक चलने के पीछे कारन है की आज के समय या फिर कहे सदियों से लोग पढ़ते आ रहे है। क्यूंकि पढाई एक ऐसी चीज है जिसके मदद से आप अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है। इसलिए हर कोई आज कल पढ़ना चाहता है।

इस बिज़नेस को या तो आप स्कूल या फिर कॉलेज के बहार शुरू करें या फिर ऐसे जगह पर जहाँ पर बच्चे दूर-दूर से आकर रूम लेकर पढाई करते है। जिनका लक्ष्य पढ़ना होता है और पढाई के लिए कॉपी एवं किताबो की जरुरत होती इस प्रकार से आप इस बिज़नेस को शुरू करके मुनाफा कमा सकते है।

Investment :- अगर बात करे इस बिसनेस को शुरू करने के लिए लगने वाले निवेश की तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹50,000 रूपये तक का निवेश करना होगा।

Profit :- इस बिज़नेस को शुरू करके आप दिन का ₹500 रूपये से ₹5,000 रूपये तक भी कमा सकते है। सर्ते आपका बिज़नेस ऐसे जगह पर हो जहाँ पर ग्राहक काफी ज्यादा आता हो।

Cyber Cafe

जब से यह डिजिटल इंडिया का खबर आया है तब से तो साइबर कैफ़े वालों का तो मुनाफा काफी अधिक बढ़ गया है। अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी ज्ञान है और आपका सरकारी एवं ऐसे लोगों से सम्बन्ध काफी अच्छा है, जो किसी भी प्रकार का फार्म भरना, या किसी योजना का लाभ दिलाने में मदद करे। तो इससे आप अपने साइबर कैफ़े की मदद से काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

Investment :- अगर आप साइबर कैफ़े शुरू करना चाहते है तो इसे शुरू करने के लिए आपको 50 हजार से 1 लाख तक के बीच निवेश करना होगा। जिसमे आप अपने साइबर कैफ़े केलिए रूम, कंप्यूटर, प्रिंटर, इन्वर्टर, इंटरनेट आदि चीजे खरीद सकते।

Profit :- अगर बात करे इस बिज़नेस को शुरू करने की तो इससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। आज के समय में कोई भी साइबर कैफ़े वाला नार्मल फार्म भरने के लिए 100 रुपया चार्ज करते है, कई ऐसे फार्म है जिसे भरने में कठिनाई होती है, तो उसका 150 रुपया चार्ज कर सकते है। ऐसे में अगर आप दिन का दस फार्म भी भर देते है तो आप आराम से दिन का हजार से पंद्रह सो रुपया कमा सकते है।

Garage

भारत में काफी सारे गाड़ी हमेशा चलते रहते है, अगर आपको गाड़ी का अच्छा ज्ञान है और आप गाडी ठीक करना भी जानते है। ऐसे में आपको गेराज जरूर खोला चाहिए क्यूंकि आपके पास जो कौशल है उस कौशल का कई लोगों को जरुरत पढ़ती है।

कई बार लोग अपने गाडी से कहीं जाते है और रस्ते में उनका गाड़ी ख़राब हो जाता है। जिसके कारन वह परेशान हो जाते है। और गेराज वाले को ढूंढ़ने लगते है। अगर आपके पास वह ग्राहक आये तो आपको इससे काफी अच्छा कमाई हो सकता है।

अगर आपको गेराज का काम नहीं आता है तो आप गेराज खोल कर किसी ऐसे बन्दे को रख सकते है जो इन कामों का काफी अच्छे से करने के लिए जानता है। आप उसे सैलरी या फिर पार्टनरशिप पर भी रखकर काम कर सकते है।

Investment :- गेराज को शुरू करने के लिए आपको 2 से 5 लाख के बीच निवेश करना होगा।

Profit :- अगर बात करे इससे होने वाली फायदे की तो आपको गेराज से दिन का करीब 5 से 10 हजार का मुनाफा हो जायेगा।

Fish Shop

आधे से ज्यादा लोग तो मांसाहारी ही है जो हफ्ते में एक बार या दो बार मांस मछली का सेवन करते ही है, ऐसे में अगर आप बर्फ वाला या फिर ताज़ा नदी से लाया हुआ मछली बेचते है। तो आपको इस बिज़नेस से काफी अच्छा फायदा होने वाला है।

Investment :- मछली का दुकान आप मात्र 5000 रूपये की निवेश से शुरू कर सकते है।

Profit :- इससे आप दिन का 500 से 1000 रूपये का कमाई कर सकते है।

Vegetable Store

चाहे दिन हो या रात खाना लोग दोनों समय खाते है। खाना में लोग अधिकतर कोई न कोई सब्जी बनाते ही है। ऐसे में लोगों को हर रोज़ सब्जी खरीदना पड़ता है। अगर आप भी सब्जी का दुकान शुरू करते है तो आपको इससे काफी फायदा होगा।

Investment :- इस बिज़नेस को आप 5000 से 10000 रूपये की निवेश से शुरू कर सकते है।

Profit :- इससे आपको दिन की कमाई 1000 से 1500 तक की हो जाएगी अगर आपका दुकान बड़ा है तो इससे भी अधिक होगी।

गांव देहात में चलने वाला बिजनेस : 12 Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi

अगर आप गाँव में रहते है और किसी ऐसे बिसनेस के बारे में पता करना चाहते है, तो आप निचे बताये गए बिज़नेस में से कोई भी बिज़नेस शुरू करके काफी अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है।

  1. बिजली मिस्त्री
  2. पॉल्ट्री फार्म
  3. सब्जियों का दुकान
  4. सब्जियों की खेती
  5. मशरूम की खेती
  6. टूशन क्लास
  7. चाय का दुकान
  8. किराना का दुकान
  9. चिकन या मछली का दुकान
  10. फलों का दुकान
  11. सिलाई का काम
  12. मोबाइल रिपेयरिंग का दुकान
  13. होटल
  14. दवाई का दुकान
  15. क्लिनिक
  16. घर-घर जाकर पानी का सप्लाई

Small Business Ideas in Hindi

अगर आपको छोटे स्तर पर बिज़नेस आईडिया के बारे में जानना है। तो आप निचे बताये गए बिज़नेस को चुन कर उसे शुरू कर सकते है। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसस्के बारे में सभी जानकारी इक्कठा कर लें फिर जाकर बिज़नेस आइडियाज को शुरू करें इससे आपको काफी मुनाफा होगा।

  1. कॉपी बनाने का बिज़नेस
  2. मसाला तैयार करने वाला बिज़नेस
  3. सरसो का तेल पीसने का बिसनेस
  4. अपना बस खरीद कर चलवाना
  5. धुआँ जांच केंद्र
  6. धर्म कांटा
  7. किराना दुकान
  8. कंप्यूटर का दुकान
  9. ईकॉमर्स का बिज़नेस
  10. फ़ास्ट फ़ूड

Online Business Ideas in Hindi

अगर आपको बिना कहीं जाए ऑनलाइन काम करके पैसा कामना है, तो आज हम आपको कुछ ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के बारे में भी बताएँगे जिसे आप शुरू करके  मुनाफा कमा सकते है।

  1. ब्लॉगिंग
  2. यूट्यूब चैनल
  3. ग्राफ़िक डिज़ाइन सर्विस देना
  4. वीडियो एडिटिंग का सर्विस देना
  5. कंटेंट राइटिंग
  6. ईकॉमर्स बिज़नेस
  7. पॉडकास्ट
  8. ऑनलाइन कोर्स
  9. फ्रीलांसिंग
  10. साइबर कैफ़े

घर से 50k प्रति महीना कैसे कमाए

अगर आपको घर से महीने का 50 हजार कमाना है तो इसके लिए आपको काफी मेहनत करना होगा। और आपको दिन का करीब 1600 से 1700 रुपया कामना होगा। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है। और फिर इस लेख में बताए गए बिज़नेस आइडियाज में से किसी ऐसे बिज़नेस को शुरू करे जिसके बारे में आपको ज्ञान है।

और अगर आपको बिज़नेस को कैसे करे इसका जानकारी नहीं है तो इसे किसी ऐसे व्यक्ति से सिख सकते है। जो इसे काफी समय से कर रहा है और वह अपने अनुभव से आपको सीखा सके। और आप उन बिज़नेस को शुरू करके पैसे कमा सकते है। ध्यान रहे आप पहले या दूसरे दिन से इतना पैसा नहीं कमाने लग जायेंगे।

इसे पूरा होने में हो सकता है आपको दो महीना छ महीना या फिर एक साल भी लग जाए। इसलिए कोसिस करते रहिए और हार मत मानिए। और अगर यह लेख पढ़कर आपको अच्छा लगा और इससे काफी कुछ सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साँझा करें। और अगर आपका कोई और सवाल है तो हमें निचे कमेंट करें।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Hitesh Sah

मेरा नाम हितेश साह है। मै पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग करता हु। मुझे विभिन्न परीक्षाओं, बिज़नेस आइडियाज एवं भारत एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाये गए महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में लिखना पसंद है। सभी जानकारी मै ऑफिसियल नोटिफिकेशन के जरिए प्राप्त कर लेख लिखता हु। मेरे द्वारा लिखे गए लेख पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Leave a Comment